एसएसपी के सुपरविजन में हरिद्वार पुलिस का एक और धमाकेदार खुलासा

ख़बर शेयर करें

एसएसपी के सुपरविजन में हरिद्वार पुलिस का एक और धमाकेदार खुलासा

अंतरराजीय स्नैचिंग गैंग के सरगना सहित 03 आरोपी दबोचे

48 घटे के भीतर चैन स्नैचिंग की 02 घटनाओं का सफल खुलासा

स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए दिल्ली से चुराई स्पोर्ट्स बाइक का कर रहे थे इस्तेमाल

दिल्ली में कई दर्जनों स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके आरोपी

दिल्ली पुलिस की नजर में आने पर वारदात को अंजाम देने हरिद्वार पहुंचे आरोपी

नशे की लत पूरी करने के लिए जयराम धंधों में कूदे आरोपी

लूटी गयी चैन, घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू व मास्टर चाबी बरामद

काफी लंबा चौड़ा रहा है आरोपियों के आपराधिक इतिहास

दिनांक 15/07/2024 को कोतवाली ज्वालापुर में वादिया श्रीमती मीना सैनी द्वारा रानीपुर मोड के पास 02 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा वादिनी के गले से सोने की चैन छीन कर ले जाने के संबंध में सूचना दी थी।

उक्त तिथि को ही थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत एक अन्य महिला के साथ चैन स्नैचिंग की घटना घटित हुई थी।

हरिद्वार का हब कहे जाने वाले रानीपुर मोड पर दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु एसपी सिटी व सीओ ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में टीमें गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था।

गठित टीमों द्वारा अलग अलग पहलुओं पर काम करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए अपराधिक पैटर्न का अवलोकन किया गया।

जिसमें चैन स्नैचिंग की दोनों घटनाओं को अंजाम एक ही शातिर गिरोह के द्वारा देना प्रकाश में आया।

जनपद में सक्रिय गैंग की धरपकड़ हेतु पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिन रात मेहनत कर मेन्युअल व डिजिटल पुलिसिंग करते हुए चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय सक्रिय गैंग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव सहित कुल तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 02 स्पोर्ट्स बाइक व लूटी गई चैन के साथ दबोचा गया।

बरामद उक्त दोनों बाइक दिल्ली से चोरी की गई है।

अपराध करने का तरीका-
स्नैचिंग की घटना कारित करने वाले गैग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव व इसके अन्य दो साथी गरीब परिवारों से हैं बचपन से ही नशे के आदि होने के कारण गिरोह के तीनों सदस्य ऐशो अय्यासी में पड़ गये तथा कम उम्र से ही जरायम के धंधे मे कूद पड़े इनके विरूद्ध दिल्ली के विभिन्न थानों पर दर्जनो स्नैचिंग व चोरी के अभियोग दर्ज होना प्रकाश में आया है।

पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हम तीनो दिल्ली में पुलिस की नजरों में आने के कारण वहां से स्पोर्ट्स बाईक चोरी कर हरिद्वार आये तथा यहां पर इन्ही चोरी की बाइको से दिनांक 15/07/2024 को दो चैन स्नैचिंग की घटनाऐं अंजाम दिया तथा उसके बाद कलियर होटल में रूक गये आज हम हरिद्वार से स्नैचिंग की हुई चैनों व चोरी की बाइकों को लेकर दिल्ली जाने की फिराक में थे। दिल्ली जाने से पहले हरिद्वार में और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो को और अंजाम देकर दिल्ली निकला चाहते थे लेकिन हम पकड़े गये। हम सभी नाम बदलकर अपराध करते है ताकि हम पुलिस की नजरों से बच सकें एंव हमारा रिकार्ड कहीं अपराध में दर्ज न हो।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-प्रतीक झा उर्फ लव पुत्र मनोहर झा निवासी सी0-38 ए अनूप नगर जीवन पार्क उत्तम नगर उम्र-26 वर्ष ।
2-जतिन पुत्र दलीप शर्मा निवासी फ्लैट नम्बर 58 गली नम्बर 81 महाबीर एन्कलेव पार्ट 3 बिंदापुर थाना डाबरी दिल्ली उम्र 22 वर्ष ।
3-कलमा उर्फ नबाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सद्दाम उर्फ मो0 सलीम उर्फ कुद्दू उर्फ सलीम मोहम्मद पुत्र सलीम हुसैन निवासी डी0डी0ओ0 प्लाट नम्बर 172 सी0ब्लाक बिंदापुर दिल्ली उम्र 25 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास- (आरोपी प्रतिक झा उर्फ लव) सरगना

  1. मु.अ.सं.- 7518/22 धारा 379, 411 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  2. मु.अ.सं.- 158/20 धारा 379, 411 भा.द.वि. थाना कापसा हेरा
  3. मु.अ.सं.- 159/20 धारा 379, 411 भा.द.वि. थाना कापसा हेरा
  4. मु.अ.सं.- 454/20 धारा 24/54/59 आर्म्स एक्ट थाना पालम विलेज
  5. मु.अ.सं.- 12733/20 धारा 379, 411 भा.द.वि. थाना पालम विलेज
  6. मु.अ.सं.- 559/20 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना सागरपुर
  7. मु.अ.सं.- 12020/20 धारा 379, 411 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  8. मु.अ.सं.- 496/20 धारा 379, 411 भा.द.वि. थाना जनकपुरी
  9. मु.अ.सं.- 560/22 धारा 24/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सागरपुरी
  10. मु.अ.सं.- 304/20 धारा 392, 411, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी
  11. मु.अ.सं.- 233/23 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना द्वारका उत्तर
  12. मु.अ.सं.- 356/23 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना द्वारका उत्तर
  13. मु.अ.सं.- 157/19 धारा 356, 379, 411 भा.द.वि. थाना द्वारका सेक्टर 23
  14. मु.अ.सं.- 80011776/24 धारा 380 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  15. मु.अ.सं.- 496/20 धारा 379, 411 भा.द.वि. थाना जनकपुरी
  16. मु.अ.सं.- 560/19 धारा 25/4/59 आर्म्स एक्ट थाना सागरपुरी
  17. मु.अ.सं.- 304/20 धारा 392, 411, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी
  18. मु.अ.सं.- 233/23 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना द्वारका नार्थ
  19. मु.अ.सं.- 356/23 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना द्वारका नार्थ
  20. मु.अ.सं.- 157/19 धारा 356, 379, 411 भा.द.वि. थाना द्वारका सेक्टर 23
  21. मु.अ.सं.- 80011776/24 धारा 380 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  22. मु.अ.सं.- 80031486/24 धारा 379 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  23. मु.अ.सं.- 80005671/24 धारा 380 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  24. मु.अ.सं.- 80009174/24 धारा 379 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  25. मु.अ.सं.- 80032994/24 धारा 380 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  26. मु.अ.सं.- 80017382/24 धारा 379 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  27. मु.अ.सं.- 80019285/24 धारा 380 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  28. मु.अ.सं.- 80027766/24 धारा 380 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  29. मु.अ.सं.- 80024920/24 धारा 380 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन
  30. मु.अ.सं.- 560/19 धारा 25/4/59 आर्म्स एक्ट थाना सगरपुर
  31. मु.अ.सं.- 304/20 धारा 392, 411, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी
  32. मु.अ.सं.- 559/20 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना सागरपुर
  33. मु.अ.सं.- 454/20 धारा 25/4/59 आर्म्स एक्ट थाना पालम विलेज
  34. मु.अ.सं.- 233/23 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना द्वारका नार्थ
  35. मु.अ.सं.- 356/23 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना द्वारका नार्थ
  36. मु.अ.सं.- 589/24 धारा 309(4)61(2)317(2) बी.एन.एस. कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
  37. मु.अ.सं.- 198/24 धारा 304 बी.एन.एस. थाना कनखल हरिद्वार
  38. मु.अ.सं.- 20396/24 धारा 305 बी.एन.एस. थाना पालम साऊथ दिल्ली
  39. मु.अ.सं.- 20401/24 धारा 305 बी.एन.एस. थाना बिंदापुर द्वारिका

आपराधिक इतिहास- (आरोपी जतिन पुत्र दलीप शर्मा)

  1. मु.अ.सं.- 803/22 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी दिल्ली
  2. मु.अ.सं.- 20401/24 धारा 12, 9, 55 जी. एक्ट थाना सुल्तानपुर दिल्ली
  3. मु.अ.सं.- 500/20 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी
  4. मु.अ.सं.- 519/20 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी
  5. मु.अ.सं.- 507/20 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना द्वारका दक्षिण
  6. मु.अ.सं.- 745/20 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना मोहन गार्डन
  7. मु.अ.सं.- 434/20 धारा 356, 379, 411 भा.द.वि. थाना द्वारका उत्तर
  8. मु.अ.सं.- 540/20 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना बिन्दपुर
  9. मु.अ.सं.- 308/22 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी
  10. मु.अ.सं.- 280/22 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना जनकपुरी
  11. मु.अ.सं.- 218/22 धारा 356, 379, 34, 511 भा.द.वि. थाना बिन्दुपुर
  12. मु.अ.सं.- 803/22 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी
  13. मु.अ.सं.- 144/23 धारा 356, 379, 511, 34 भा.द.वि. थाना द्वारिका दक्षिण
  14. मु.अ.सं.- 144/23 धारा 356, 379, 511, 34 भा.द.वि. थाना द्वारिका दक्षिण
  15. मु.अ.सं.- 280/22 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना जनकपुर दिल्ली
  16. मु.अ.सं.- 625/23 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना बिन्दुपुर
  17. मु.अ.सं.- 540/20 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना बिन्दुपुर
  18. मु.अ.सं.- 218/22 धारा 356, 379, 511, 34 भा.द.वि. थाना बिन्दुपुर
  19. मु.अ.सं.- 327/18 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी
  20. मु.अ.सं.- 589/24 धारा 309(4)61(2)317(2) बी.एन.एस. कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
  21. मु.अ.सं.- 198/24 धारा 304 बी.एन.एस. थाना कनखल हरिद्वार
  22. मु.अ.सं.- 20396/24 धारा 305 बी.एन.एस. थाना पालम साऊथ दिल्ली
  23. मु.अ.सं.- 20401/24 धारा 305 बी.एन.एस. थाना बिंदापुर द्वारिका

आपराधिक इतिहास-(आरोपी कलमा उर्फ नवाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सलीम हुसैन)

  1. मु.अ,सं.- 256/12 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना द्वारिका साउथ जिला द्वारिका
  2. मु.अ.सं.- 254/12 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना द्वारिका साउथ जिला द्वारिका
  3. मु.अ.सं.- 255/12 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना द्वारिका साउथ जिला द्वारिका
  4. मु.अ.सं.- 29595/16 धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राईम
  5. मु.अ.सं.- 27171/16 धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राईम
  6. मु.अ.सं.- 04/17 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना बिन्दुपुरा जिला द्वारका
  7. मु.अ.सं.- 35322/17 धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राईम
  8. मु.अ.सं.- 25878/17 धारा 379, 411 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राईम
  9. मु.अ.सं.- 227/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना द्वारिका उत्तर जिला द्वारिका
  10. मु.अ.सं.- SWD-DN-000535/18 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राईम
  11. मु.अ.सं.- 85/18 धारा 380, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी द्वारका
  12. मु.अ.सं.- DWK-DS-000437/18, धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राईम
  13. मु.अ.सं.- DWK-DS-000437/18 धारा 379, 356, 411, 34 भा.द.वि. थाना ई-पुलिस स्टेशन क्राईम
  14. मु.अ.सं.- 40511/19 धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना जनकपुरी पश्चिम दिल्ली
  15. मु.अ.सं.- 542/20 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना डाबरी द्वारिका
  16. मु.अ.सं.- 147/20 धारा 379, 411भा.द.वि. थाना नगर डे पश्चिमी दिल्ली
  17. मु.अ.सं.- 562/22 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना बिन्दापुर द्वारका
  18. मु.अ.सं.- 299/22 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना द्वारिका दक्षिण द्वारिका
  19. मु.अ.सं.- 733/22 धारा 356, 379, 34 भा.द.वि. थाना उत्तम नगर द्वारका
  20. मु.अ.सं.- 648/22 धारा 356, 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना मोहन गार्डन द्वारका
  21. मु.अ.सं.- 34028/22 धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. थाना मोहन गार्डन द्वारका
  22. मु.अ.सं.- 5281/24 धारा 379 भा.द.वि. थाना जानकी पुरी पश्चिमी दिल्ली
  23. ई.मु.अ.सं.- 5281/24 धारा 379, 411 भा.द.वि. थाना जानकी पुरी पश्चिमी दिल्ली
  24. मु.अ.सं.- 589/24 धारा 309(4)61(2)317(2) बी.एन.एस. कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
  25. मु.अ.सं.- 198/24 धारा 304 बी.एन.एस. थाना कनखल हरिद्वार
  26. मु.अ.सं.- 20396/24 धारा 305 बी.एन.एस. थाना पालम साऊथ दिल्ली
  27. मु.अ.सं.- 20401/24 धारा 305 बी.एन.एस. थाना बिंदापुर द्वारिका

बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद पीली धातु की चैन सम्बंधित-मु0अ0सं0-589/24-धारा-309(4) 61(2),317(2) भा0न्याय संहिता चालानी थाना कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार ।
2-एक अदद टूटी पीली धातु की चैन मय चैन का टुकड़ा सम्बंधित-मु0अ0सं0-198/24-धारा-304 भा0न्याय संहिता चालानी थाना कनखल जनपद हरिद्वार ।
3-एक अदद चोरी की मोटर साईकिल काले रंग की के0टी0एम0 ड्यूक बजाज कम्पनी की 250 सी0सी0 की मोटर साइकिल हैं इसके आगे पीछे DL-11H6669 सम्बंधित-एफ0आई0आर0सं0-020396/24-धारा-305(B)भा0न्यायसंहिता चालानी थाना पालम विलेज साउथ वेस्ट दिल्ली ।
4-एक अदद चोरी की लाल काले रंग की टी0वी0एस0 कम्पनी की राइडर मोटरसाइकिलरजि0नम्बर-DL3SFE6034.सम्बंधित-एफ0आई0आर0सं0-020401/24-धारा-305(B)भा0न्याय संहिता चालानी थाना बिंदापुर द्वारका दिल्ली ।
5-एक अदद बटनदार चाकू लोहा अवैध ।
6-एक मास्टर चाबी मो0साइकिलो की ।

पुलिस टीम का विवरण
1-क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर श्री शांतनु पराशर ।
2-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री रमेश तनवार ।
3-वरिष्ठ उ0नि0 ज्वालापुर श्री राजेश बिष्ट ।
4-चौकी प्रभारी रेल विरेन्द्र सिह नेगी ।
5-उ0नि0 विकास रावत कोतवाली ज्वालापुर ।
6-अ0उ०-गम्भीर तोमर कोतवाली ज्वालापुर ।
7-हे0कां0 प्रेम सिंह कोतवाली ज्वालापुर ।
8-कां0 नवीन क्षेत्री कोतवाली ज्वालापुर ।
9-कां0 संदीप कोतवाली ज्वालापुर ।
10-कां0 आलोक नेगी कोतवाली ज्वालापुर ।
11-कां0 गणेश तोमर कोतवाली ज्वालापुर
12-कां0 संजय रावत कोतवाली ज्वालापुर
13-कां-सुनील नेगी कोतवाली ज्वालापुर

टैक्नीकल/सहयोगी टीम का विवरण –
1-निरीक्षक ऐश्वर्यापाल प्रभारी सी0आई0यू0 हरिद्वार
2-हे0कां0-वसीम सी0आई0यू0 हरिद्वार
3-हे0कां0-शक्ति सिह साईबर सैल हरिद्वार