देहरादून
देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास, कैलाश हॉस्पिटल के नजदीक, देर रात 12 बजे एक भीषण कार हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, कार में सवार तीन लोग नशे में थे और तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। तीनों घायलों को गंभीर हालत में कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि गाड़ी चलाने के दौरान शराब का सेवन किया गया था। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।