मौसम में पूरी तरह से सुधार होते ही केदारनाथ में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें मंदिर के सभामंडप से बाबा के दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर वापस लौट सके, इसके लिए दर्शन का समय भी एक घंटे बढ़ा दिया जाएगा।
श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अपनी कार्ययोजना तैयार कर दी है। इन दिनों धाम में यात्रियों की संख्या कम होने पर उन्हें गर्भगृह से ही दर्शन कराए जा रहे हैं। 25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में अभी तक 122996 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। कपाट खुलने के दिन धाम में 18335 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, जो अभी तक एक दिन में सबसे अधिक संख्या है।
इसके बाद बीच के दो दिनाें में 16-16 हजार व बाद के दिनों में 12 से 13 हजार के बीच संख्या रही। बीते बुधवार को पैदल यात्रा बंद होने के बाद भी केदारनाथ में 6888 यात्रियों ने दर्शन किए हैं। नौ दिनों की यात्रा में प्रतिदिन औसतन 13 हजार, 600 से अधिक श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर दर्शन किए हैं। आने वाले दिनों में मौसम के पूरी तरह से साफ होने पर धाम में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या का अनुमान 30 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है
बीते दिनों हुए पंजीकरण भी यही स्थिति बयां कर रहे हैंं। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अपनी कार्ययोजना भी तैयार कर दी है। तब, धाम में सभी यात्रियों को मंदिर के सभामंडप से ही बाबा केदार के दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही दर्शन का समय एक घंटे बढ़ा दिया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सके।