
देहरादून में भारी बारिश के बीच स्कूलों में देर से घोषित अवकाश, अभिभावकों में नाराज़गी
देहरादून, 15 सितंबर: राजधानी में गुरुवार देर रात से जारी मूसलधार बारिश के चलते जहां शहर के कई हिस्सों में जलभराव, भूस्खलन और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं देखने को मिलीं, वहीं प्रशासन द्वारा स्कूलों में अवकाश की घोषणा बेहद देर से — सुबह 6 बजे के करीब की गई।
इस देरी के कारण अभिभावकों और बच्चों में खासा आक्रोश देखने को मिला। कई बच्चे तो बारिश के बीच स्कूल के लिए तैयार हो चुके थे या रास्ते में थे, जब तक सूचना मिली कि स्कूल बंद रहेंगे।
रात से डरे हुए थे परिजन, फिर भी नहीं आई स्पष्ट सूचना
शहर में रातभर तेज बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बाद लोगों में डर का माहौल था, बावजूद इसके प्रशासन की ओर से रात में या समय रहते कोई स्पष्ट सूचना जारी नहीं की गई। कई स्कूलों ने स्वतः निर्णय लेकर बच्चों को लौटाया, जबकि कुछ जगहों पर बच्चों को गेट से वापस भेजना पड़ा, जिससे असुविधा और भ्रम की स्थिति बन गई।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
सोशल मीडिया पर अभिभावकों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लिखा कि जब मौसम विभाग ने पहले से भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, तो स्कूल बंद करने का फैसला देर रात ही क्यों नहीं लिया गया? सुबह 6 बजे आदेश जारी करने