
देहरादून।
सेलाकुई थाना क्षेत्र में नॉर्थ ईस्ट के छात्र एंजल चकमा की मारपीट और चाकू लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने विस्तृत खुलासा किया है। जांच के बाद इसे गंभीर आपराधिक कृत्य मानते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) और SC/ST एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। मामले में छह अभियुक्तों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक अभियुक्त फरार है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपियों में से दो आरोपी जनजाति के ही है

मारपीट से शुरू हुआ विवाद, चाकू लगने से नहीं।हुई मौत सर पर चोट बनी वजह
पुलिस के अनुसार, 9 दिसंबर 2025 को सूरज खवास के बेटे का जन्मदिन था। पार्टी की तैयारी के लिए सभी अभियुक्त सेलाकुई स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचे थे। वहां पहले से शराब के नशे में मौजूद दो युवकों से गाली-गलौज को लेकर गलतफहमी हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इसी दौरान मारपीट हुई और यज्ञ राज अवस्थी ने चाकू से गंभीर वार किया, जिससे एंजल चकमा बुरी तरह घायल हो गया।
10 दिसंबर को दर्ज हुई शिकायत, 12 दिसंबर को मुकदमा पंजीकृत
घटना के बाद 10 दिसंबर 2025 को माइकल चकमा अपने परिजनों के साथ थाना सेलाकुई पहुंचे और लिखित तहरीर दी। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर विश्लेषण किया। जांच के आधार पर 12 दिसंबर को मुकदमा संख्या 151/2025 दर्ज किया गया, जिसमें बाद में साक्ष्यों के आधार पर धाराएं बढ़ाई गईं।
26 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल एंजल चकमा की 26 दिसंबर 2025 को सुबह 7:10 बजे ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपा गया। मृत्यु के उपरांत मुकदमे में हत्या से जुड़ी धाराएं 103(1), 3(5) BNS जोड़ी गईं।
SC/ST एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं
जांच में सामने आया कि मृतक एंजल चकमा अनुसूचित जनजाति से संबंधित था। आधार कार्ड और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अवलोकन के बाद पुलिस ने मुकदमे में SC/ST एक्ट 1989 की धारा 3(2)(v) की बढ़ोत्तरी की है।
पांच अभियुक्त गिरफ्तार, दो किशोर घोषित
पुलिस ने अविनाश नेगी, सुमित, सूरज खवास, शौर्य और आयुष बडोनी को गिरफ्तार किया। शौर्य और आयुष को न्यायालय द्वारा विधि विवादित किशोर घोषित करते हुए बाल सुधार गृह भेजने के आदेश दिए गए हैं।
एक अभियुक्त फरार, 25 हजार का इनाम
मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी घटना के बाद से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

