8400 डॉलर का गबन मुकदमा दर्ज जांच शुरू

ख़बर शेयर करें

राजपुर रोड स्थित ट्रांसकाॅर्प कंपनी ने अपने कर्मचारी पर आठ हजार चार सौ डाॅलर के गबन का आरोप लगाया है। कंपनी के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली नगर प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया, इस संबंध में राजपुर रोड स्थित ट्रांसकॉर्प कंपनी के शाखा प्रबंधक चरण सिंह नेगी ने तहरीर दी है। बताया कि उनकी कंपनी में लक्खीबाग का रहने वाले सुमित अरोड़ा पिछले छह वर्षों से कनिष्क सहायक के पद पर कार्यरत है। वह कंपनी में विदेशी मुद्रा क्रय–विक्रय करने का कार्य करते हैं। बीते दिनों कंपनी के आय-व्यय की जांच के दौरान 8,400 डाॅलर की अनियमितता पाई गई। जब सुमित से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि निजी उपयोग के लिए उन्होंने इस रकम का इस्तेमाल किया है। आश्वासन दिया था कि वह उक्त रकम को ब्रांच मे जमा कर देंगे, लेकिन अब उनका मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गई। जब सुमित से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि निजी उपयोग के लिए उन्होंने इस रकम का इस्तेमाल किया है। आश्वासन दिया था कि वह उक्त रकम को ब्रांच मे जमा कर देंगे, लेकिन अब उनका मोबाइल बंद आ रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।