नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास, सहस्रधारा रोड स्थित कूड़ा ग्राउंड पर हुई कार्रवाई
देहरादून। नगर निगम देहरादून की सहस्रधारा रोड स्थित कूड़ा ग्राउंड की भूमि पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किए जाने की सूचना पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। नगर आयुक्त नमामी बंसल के नेतृत्व में की गई जांच में यह पाया गया कि नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास किया गया है तथा वहां एक बोर्ड लगाया गया था, जिस पर “यह संपत्ति भूपसिंह की है” लिखा हुआ था।
नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा मौके पर ही उक्त बोर्ड को हटवाया गया और अतिक्रमण को तुरंत रोकने के निर्देश दिए गए। साथ ही, संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत द्वारा मयूर विहार चौकी में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
इस कार्रवाई के दौरान निरीक्षक विनोद नवानी, कर अधीक्षक पूनम रावत सहित नगर निगम की अतिक्रमणरोधी टीम मौके पर मौजूद रही। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर निगम की भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर निगम द्वारा शहरभर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त रखा जा सके।