हरिद्वार 7 दिसम्बर 2024। नियंत्रण कक्ष कुम्भ मेला के सभागार में आज प्राधिकरण की इन्द्र लोक आवासीय कॉलोनी भाग 2, नवोदय चौक रोशनाबाद, हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा निर्मित दुर्बल आय वर्ग के रिक्त 151 आवास में से 92 पात्र आवेदकों (जिनके द्वारा अप्रैल 2024 में पंजीकरण किया गया) को भवन संख्या का आवंटन लॉटरी के मध्यम से किया गया, शेष रिक्त 59 आवास के पंजीकरण की कार्यवाही गतिमान है। आबंटन का कार्य उपाध्यक्ष, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा नामित गाठित समिति जिसमें सचिव अध्यक्ष, मु0वि0अधि0 एवं अधिशासी अभियंता/सम्पत्ति अधिकारी सदस्य की देख रेख में शांतिपूर्वक सम्पन्न किया गया।