देहादून उत्तराखंड पुलिस में सबसे बडे मुद्दे अंडर ट्रांसफर दरोगा कोतवालों के रिलिव मामले में अब तीन दिनों की समय सीमा समाप्त हो गई है। डीआईजी गढवाल रेंज ने सभी पुलिस कप्तानों से आदेशों के पालन की रिपोर्ट मांगते हुये कल रविवार शाम पांच बजे तक यदि किसी जिले में कोई दरोगा इंस्पेक्टर रोका भी गया है तो तत्काल रिलिव करने के आदेश दिये है।पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी गढवाल नीरू गर्ग ने बताया है कि पुलिस मुख्यालय की ट्रांसफर नीति के मुताबिक ही तबादले किये गये थे। गृह विभाग की लगी रोक हटने के बाद अब सभी को रिलिव कराया जा रहा है। जानकारो की मानें तो दून जिले से दो थाना प्रभारी जो कि अंडर ट्रांसफर है को अभी रिलिव किया जाना बाकी है। डीआईजी गढवाल नीरू गर्ग ने बताया है कि कल शाम 5 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के बाद सीधे रेंज कार्यालय स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।