देहरादून राजधानी दून में कल सभी निजी व सरकारी स्कूल प्ले से लेकर 12 वीं तक बंद रहेंगें। जिलाधिकारी सोनिका मीणा के मुताबिक कल रेड एलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। साथ ही कई निजी एक्सपर्ट एप पर भी भारी बारिश की चिंता व्यक्त की गई है। थोडी देर में कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल विधालय बंद रहेंगें। ज्बकि आंगनवाडी केंद्रों पर भी अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक कई बार एलर्ट के अनुरूप सुबह बारिश नही होती है लेकिन आज अवकाश के दिन भी दोपहर से लगातार बारिश का सिलसिला जारी हो गया था। किसी भी कीमत पर कोई रिस्क नही लिया जा सकता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कल आंगनबाड़ी से लेकर प्री,प्ले से 12 वीं तक सभी स्कूल बंद कराना सुनिश्चित करें और यह सूचना परिजनों तक समय से पंहुचे ये सुनिश्चित किया जाए।