भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं रेड अलर्ट के मध्यनजर दिनांक 01 जुलाई 2025 को जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों कक्षा 1-12 तक के (शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों) में छात्र-छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास रुद्रप्रयाग उक्तानुसार अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।