मौसम अलर्ट के चलते देहरादून के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 10 जुलाई को रहेंगे बंद

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 9 जुलाई 2025:
भारत मौसम विज्ञान विभाग और एनडीएमए के नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार, 10 जुलाई 2025 को देहरादून जनपद में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है, जिससे जनपद में भूस्खलन जैसी आपदाओं की आशंका भी बढ़ गई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने एहतियाती कदम के तहत आदेश जारी किया है कि देहरादून जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जुलाई 2025 (बुधवार) को एक दिन का अवकाश रहेगा।

आदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

जिला प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि भारी वर्षा और संभावित भूस्खलन के मद्देनजर सावधानी बरतें, अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।