उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 का प्रकोप अब फिर से बढ़ने लगा है आज राज्य में जहां 11 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 528 लोग फिर से संक्रमित हुए हैं जबकि 173 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं वर्तमान में राज्य में 4631 पॉजिटिव मरीज अपना इलाज करा रहे हैं और राज्य भर कुल मरीजों का आंकड़ा अब 72160 पहुंच गया है जिसमें 65703 ठीक हो चुके हैं और एक ग्यारह सौ 80 लोगों की मौत हो चुकी है अभी 19311 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है नीचे स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलिटिन में देखिए प्रत्येक जिले की रिपोर्ट।आज अल्मोड़ा में 20 बागेश्वर में सात चमोली में 20 तथा चंपावत में 5 तथा आज भी सबसे अधिक 192 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित पाए गए इसके अलावा हरिद्वार में 83 नैनीताल में 37 पौड़ी गढ़वाल में 24 तथा पिथौरागढ़ में 49 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण मिले साथ ही रुद्रप्रयाग में पांच टिहरी गढ़वाल में 6 तथा उधम सिंह नगर में 69 लोगों में करो ना पाया गया इसके अलावा उत्तरकाशी में 11 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई