अलर्ट होगी दून पुलिस,एसएसपी रावत ने दिये कई अहम निर्देश।

ख़बर शेयर करें
पुलिस लाइन में एसएसपी योगेंद्र रावत

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने नसीहत देते हुए पुलिस लाइन में मातहतों से कहा है कि पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण व तम्बू लगाने का करें कडा अभ्यासआपदा से बचाव का करते रहे ताकि त्वरित राहत व बचाव कार्य समय से सुनिश्चित किया जा सके।


आपदा से बचाव के आसान तरीकों का भी करें ईजाद
अब पुलिस लाइन में माह में शस्त्रों का खोलने जोडने का प्रत्येक कर्मचारी का करना होगा नियमित अभ्यास।अब पेशेवर मुल्जिमों/शातिर मुल्जिमों की ड्यूटी हेतु नियुक्त कर्मी को ड्यूटी पर जाने से पूर्व करना होगा शस्त्र अभ्यास।
पुलिस लाइन में नियमित रुप से परेड़ होगी क्योकि अब तक कोविड के कारण परेड़ नही हो रही थी।


*लअब पेशेवर मुल्जिमों/शातिर मुल्जिमों की ड्यूटी हेतु नियुक्त कर्मी को ड्यूटी पर जाने से पूर्व करना होगा शस्त्र अभ्यास।
एसएसपी  योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाईन देहरादून का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून को निर्देशित किया कि वे समस्त थाना प्रभारी व वरिष्ठ उप निरीक्षक क्रमवार प्रत्येक शुक्रवार को मय थाने में उपस्थित आधे पुलिस बल के साथ पुलिस ड्रिल कराने व दंगा नियंत्रण ड्रिल व तम्बू लगाने का अभ्यास करायें,जिससे दंगे व  आपदा के समय कम से कम समय में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही व राहत एवं बचाव कार्य आसान तरीके से किया जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्वार्टर गार्द के निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्द में नियुक्त गार्द से स्टैण्ड-टू की कार्यवाही करायी गयी व शस्त्रो को खोलने-जोडने की कार्यवाही करायी गयी व इस दौरान जो भी कमियां पायी गयी उनको दुरुस्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये और पुलिस कर्मियों द्वारा लगायी गयी किटों का निरीक्षण किया गया। जिसके पश्चात पुलिस लाइन शस्त्रागार में सभी शस्त्रों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से उनके सम्बन्ध में जानकारी ली गई साथ ही प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर सभी अधिकारी/कर्मचारियों को असलहों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये व उनका अभ्यास कराया जाए। मुल्जिम ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियो/कर्मचारीयों को ड्यूटी पर जाने से पूर्व कम से कम 02 बार शस्त्राभ्यास अवश्य कराया जाए। राजकीय सम्पति स्टोर के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जीपी लिस्ट के अनुसार स्टोर में मौजूद सामग्री का मिलान करवाया गया तथा उनके उचित रख रखाव व निष्प्रयोज्य उपकरणों की सूची तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। उपार्जित अवकाश पर रवाना कर्मचरियों की पूर्ण पुलिस किट को जमा करने के सख्त निर्देश दिये गए। गणना कार्यालय में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों की डयूटी रोटेशन प्रणाली के आधार पर लगाने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस कैन्टीन के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिस परिवारजनो द्वारा क्रय करने हेतु मंहगी वस्तुओ की मांग पर उन वस्तुओ को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सरकारी वाहनों का निरीक्षण कर उनके उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेन्टर के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला भोजनालय व बैरिकों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस जनकल्याण गैस एजेन्सी, बैटमिन्टन/लाइब्रेरी, जिला भोजनालय, सिम्यूलेटेड पुलिस फायरिंग रेन्ज, डॉग स्क्वाड , फैमिली क्वार्टर व पुलिस लाइन के अन्य मदों व शाखाओं के अभिलेखों का निरीक्षण कर उनके रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।