देहरादून राजधानी के सख्त एसएसपी योगेंद्र रावत के निर्देशों के बावजूद अवैध रूप से शराब पिलाये जाने पर नाराज एसएसपी ने सख्त एक्शन लिया है।
क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय होटल ढाबों में छापेमारी की गई तो आराघर क्षेत्र के तीन ढाबा मालिकों 1- जगदीश सिंह रावत पुत्र गुलाब सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी बंगाली कोठी चौक मथुरा वाला रोड थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ( रावत जी मच्छी वाले हरिद्वार रोड देहरादून) 2- मनीष सिंह पुत्र कंवलजीत सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी जी-114 नेहरू कॉलोनी देहरादून ( वीर जी मच्छी वाले हरिद्वार रोड देहरादून) 3- गिरीश रतूड़ी पुत्र स्वर्गीय सीताराम उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पोसाड़ा हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल (रतूड़ी मच्छी वाला हरिद्वार रोड आराघर देहरादून) द्वारा अपने-अपने ढाबों में लोगों को शराब पिलाई जा रही थी, जिनके विरुद्ध धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर मौके से गिरफ्तार किया गया।
आराघर क्षेत्र में होटल/ढाबों में सार्वजनिक तौर पर शराब पिलाये जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा चौकी प्रभारी आराघर उ0नि0 राजेश असवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया तथा उनके स्थान पर उ0नि0 विवेक भंडारी को चौकी प्रभारी आराघर बनाया गया है।