कांवड़ की ऊंचाई पर अखिलेश यादव और महेंद्र आमने-सामने

ख़बर शेयर करें

देहरादून,। उत्तराखंड में कांवड़ की ऊंचाई के मानक पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गए।

अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर हरिद्वार के एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल के बयान का वीडियो और साउंड सिस्टम से लदे ट्रैक्टर का वीडियो अपलोड करते हुए यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से

सपा सुप्रीमो ने दो वीडियो जारी कर कांवड़ की ऊंचाई पर सवाल उठाया

अपील की। हरिद्वार एसएसपी वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि उत्तराखंड में 10 फीट से ऊंची कांवड़ को किसी भी हालत में अनुमति नहीं दी जाएगी। अखिलेश ने लिखा कि ‘यूपी के प्रवासी मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के मूल निवासी जी से सविनय निवेदन और आग्रह है कि आस्थाओं के लिए उत्तराखंड में लगी पाबंदियों को शासनिक प्रशासनिक व्यवस्था की तार्किक सीमाओं में रहते हए यथायोग्य

अनुमति प्रदान कराएं’।

इसके बाद भट्ट ने तुरंत एक्स पर मोर्चा संभाल लिया। भट्ट ने एक के बाद एक तीन पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘कांवड़ यात्रा पर आपकी दोहरी सोच को जनता साफ देख रही है। आज जब भाजपा सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 10 फीट से ऊंची कांवड़ न बनाने की सलाह देती है तो आप इसे रोक बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। श्रद्धा को व्यवस्था से जोड़ना दूरदृष्टि है और श्रद्धा पर राजनीति करना अवसरवाद। भट्ट ने लिखा कि दोहरी मानसिकता को लोग हर बार नकार चुके हैं, आगे भी नकारेंगे’।