दिल्ली अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद बने अजय टम्टा एक बार फिर से मंत्री वन सकते है उन्हे पीएम आवास चाय के लिए बुलाया गया है सूत्रों की माने तो उन्हे मोदी कैबिनेट में मौका मिल सकता है।उत्तराखंड की लोकसभा सीट अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय टम्टा ने 4 लाख 29 हजार मतों के साथ जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 2 लाख 34 हजार वोटों से मात दी. छात्र जीवन में ही राजनीति में आए अजय टम्टा जिला पंचायत सदस्य और फिर देश के सबसे युवा ज़िला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
उत्तराखंड में विधायक और मंत्री पद संभालने के बाद अल्मोड़ा से सांसद रहे बीजेपी नेता अजय टम्टा पर बीजेपी ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 में भरोसा किया था. उन्हें अल्मोड़ा से टिकट मिला. इस बार भी उनका मुकाबला परंपरागत प्रतिद्वंदी और कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा के साथ था. अजय टम्टा ने 4 लाख 29 हजार मतों के साथ जीत दर्ज की. प्रदीप टम्टा को 2 लाख 34 हजार वोटों से मात दी.
अजय टम्टा पहली बार 2014 में सांसद चुने गए थे. वहीं साल 2019 में जब दोबारा जीते तो उन्हें मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में भी जगह मिली. अब उन्होंने इसी सीट पर 2024 में जीत की हैट्रिक लगा ली है. इस लिए यहां यह जान लेना जरूरी है कि आखिर अजय टम्टा कौन हैं, जिन्हें भाजपा ने लगातार तीसरी बार मैदान में उतारा और वो उम्मीद पर खरे भी उतरे.
16 जुलाई 1972 को पैदा हुए अजय टम्टा केंद्र सरकार में उत्तराखंड के इकलौते मंत्री हैं. छात्र जीवन में ही राजनीति में आए अजय टम्टा जिला पंचायत सदस्य और फिर देश के सबसे युवा ज़िला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके बाद वह दो बार उत्तराखंड में विधायक भी रहे. वहीं उत्तराखंड विधानसभा के अपने दूसरे कार्यकाल में वह पहले राज्यमंत्री और फिर कैबिनेट मंत्री भी बने. अजय टम्टा को पहली बार सांसद बनने के बाद केंद्र सरकार में टेक्सटाइल राज्य मंत्री बनने का भी मौका मिला.