देश में सुर्खियों में आई आईएएस पूजा सिंघल का जन्म हुआ था दून में

ख़बर शेयर करें

आईएएस पूजा सिंघल का जीवन परिचय , कौन है पूजा सिंघल ,आईएएस पूजा सिंघल के पति ,जीवनी ,बायोग्राफी ,उम्र ,शादी ,पत्नी ( IAS Pooja Singhal Biography ,Age ,Height ,Marriage ,Hisband in hindi )

आईएएस पूजा सिंघल आईएएस पूजा सिंघल वर्तमान में झारखंड सरकार में खनन एवं भूविज्ञान सचिव हैं। फ़िलहाल वह राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना में घपलेबाजी को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।

6 मई 2022 को हुई आयकर विभाग की छापेमारी में उनके सीए के घर से 19 करोड़ करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किये गए है। जिसमे से सिर्फ 17 करोड़ रूपये अकेले ही पूजा सिंघल सिंघल के है बाकी का बचा हुआ पैसा अन्य स्थान से बरामद किया गया

आइए एक नजर डालते हैं आईएएस पूजा सिंघल के शुरुआती जीवन, परिवार, पति और आईएएस करियर आदि पर।

पूजा सिंघल का जन्म एवं शिक्षा (IAS Pooja Singhal Birth & education )

पूजा सिंघल का जन्म 7 जुलाई 1978 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था। सिंघल ने गढ़वाल विश्वविद्यालय, देहरादून से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और अपने पहले प्रयास में आईएएस परीक्षा पास की।

 वह अपने स्कूल के दिनों से लेकर विश्वविद्यालय की परीक्षा तक में एक बेहतरीन अकादमिक ट्रैक रिकॉर्ड रखती है।

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम है दर्ज 

21 साल और सात दिन की उम्र में आईएएस कैडर में प्रवेश करने वाली सबसे कम उम्र की होने के कारण सिंघल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। (1 )

आईएएस पूजा सिंघल के पति , शादी (Who Is IAS Pooja Singhal Husband )

पूजा सिंघल की दो बार शादी हो चुकी है। पूजा की पहली शादी झारखंड कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार से हुई थी लेकिन लेकिन आज से करीब 12 साल पहले परिवार में किसी विवाद को लेकर दोनों अलग हो गए।