प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद व्यापारियों में आक्रोश, कल चक्का जाम और बाजार बंद का ऐलान

ख़बर शेयर करें

प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद व्यापारियों में आक्रोश, कल चक्का जाम और बाजार बंद का ऐलान

देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उनके समर्थकों और व्यापारी समाज में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। व्यापारी समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों ने आज उनके आवास पर बैठक कर नाराजगी जताई और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में व्यापारियों ने सरकार से मांग की कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा पहाड़-मैदान को लेकर समाज विरोधी कृत्य किया जा रहा है, जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां समाज में फूट डालने का काम कर रही हैं, और यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

व्यापारी संगठनों ने ऐलान किया है कि वे कल शहर में चक्का जाम और बाजार बंद करेंगे। इस बंद को कई अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि वे प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हैं और उनके खिलाफ की गई किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

हालात को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। वहीं, सरकार की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।