हरिद्वार के बाद ऋषिकेष पहुंचा हुक्का कोतवाल ने आरोपी भेजे जेल।

ख़बर शेयर करें

देहरादून हरिदार के बाद अब हुक्का लेकर कुछ उत्पाती तत्व गंगा जी किनारे ऋषिकेश पंहुच गये। ऋषिकेश पुलिस ने भी विधि विधान के साथ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। लगातार अपील व मिशन मर्यादा की अपील का असर लगता है अभी भी उत्पाती तत्वों पर नही पड रही है। 


ऋषिकेश कोतवाल शिशुपाल नेगी को स्थानीय लोगो से सूचना मिली की कुछ लोग हाथो में हुक्का लेकर गंगा जी किनारे बैठकर हुक्का गुडगडा रहे है। स्थानीय लोगो से गाली गलौच व अभद्रता कर रहे है। कोतवाल ने बिना देर किये मौके पर पंहुच कर आरोपियों को आपराधिक धाराओ में मुकदमा दर्ज करते हुये अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आपदा अधिनियम,महामारी एक्ट,कोटपा एक्ट में मुकदमा दर्ज किय़ा है। ऋषिकेश पुलिस ने देवेंद्र,आनंद,अमर सिंह निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से हुक्का ,पाईप चिलम आदि भी पुलिस ने बरामद किया है।कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया है कि सभी को निर्देश दिये है कि किसी भी स्थिति में मर्यादा न टूटे सम्मान व धार्मिक भावनाओं का आदर करना हम सबकी जिम्मेदारी है। लगातार ऐसे उत्पातियों के खिलाफ एक्शन जारी रखेंगें।