
देहरादून।
राजधानी देहरादून में परिवहन विभाग की ऑनलाइन नीलामी के दौरान फैंसी वाहन नंबरों को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस क्रम में फैंसी नंबर 0001 अब तक का दूसरा सबसे महंगा नंबर साबित हुआ, जिसे राजधानी के जाने-माने अधिवक्ता आलोक पुंडीर ने 13 लाख 74 हजार रुपये की बोली लगाकर हासिल किया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले देहरादून में ऑल टाइम सबसे ऊंची बोली 13 लाख 77 हजार रुपये की लग चुकी है। इस लिहाज से फैंसी नंबर 0001 की यह बोली इतिहास में दूसरे स्थान पर दर्ज हो गई है।
नीलामी के दौरान एक और दिलचस्प पहलू भी सामने आया। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की पुत्री भी अपनी नई कार के लिए इस फैंसी नंबर की ऑनलाइन बिडिंग में शामिल थीं। उन्होंने 13 लाख 50 हजार रुपये तक की बोली लगाई, लेकिन इसके बाद नीलामी से हट गईं।
अंततः अधिवक्ता आलोक पुंडीर ने यह प्रतिष्ठित फैंसी नंबर अपनी नई मर्सिडीज GLS कार के लिए प्राप्त किया। फैंसी नंबरों के प्रति बढ़ते क्रेज और ऊंची बोली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देहरादून में विशेष नंबरों को लेकर लोगों में खासा आकर्षण बना हुआ है।

