प्रशासन ने पांच होटलों को बनाया राहत केंद्र, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून बारिश आपदा: प्रशासन ने पांच होटलों को बनाया राहत केंद्र, आदेश जारी

देहरादून
बीती रात हुई भारी बारिश और जलभराव के कारण देहरादून जिले के कई हिस्सों में आपात स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में 5 होटलों को राहत केंद्र के रूप में अधिसूचित किया है। यह आदेश अपर जिलाधिकारी शरद देहरादून की ओर से जारी किया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 33 और 34 के तहत इन होटलों को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अधिग्रहीत किया गया है। इन राहत केंद्रों में प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान, भोजन और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

राहत केंद्र बनाए गए होटल:

क्रम होटल का नाम पता सम्पर्क अधिकारी मोबाइल नंबर

1 Vibes Inn Danda Noorwala–Sahastradhara Road Mr. Vishant Sharma 9411574747
2 Hotel Iceberg Friends Plaza, Danda Lakhond, Sahastradhara Road Mr. Sachin 9897493502, 9634710400
3 Heli Resort & Restaurant Opp. Helipad, Parwadoon, Mussoorie Bypass Mr. Arvind 9997284033, 9411325803
4 Hotel Hill View Kulhan Mansingh, Sahastradhara Road Mr. Madan 9536539090, 9837804997
5 Pearl Inn Near Shipra Vihar Canal Road – 8218575928, 7895532579

क्या कहा प्रशासन ने:

अधिसूचना में साफ किया गया है कि आपदा राहत कार्यों को सफल बनाने हेतु होटल मालिकों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दें। सभी नामित संपर्क अधिकारी राहत कार्यों की निगरानी करेंगे।

अन्य निर्देश:

प्रभावित परिवारों को इन होटलों में तत्काल स्थानांतरित किया जाए।

होटल मालिकों को मुआवजा उचित प्रक्रिया के तहत दिया जाएगा।

एसडीआरएफ, नगर निगम, एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन होटलों में समन्वय बनाए रखें।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन की यह पहल प्रभावितों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने की दिशा में अहम मानी जा रही है।