देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है राज्य में पैदा होने वाले ऊर्जा संकट से पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से राज्य को 150 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने का निर्णय केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने कर दिया है आपको बताते चलें रिवर्स बैंकिंग बिजली में कटौती के चलते राज्य के सामने पर्यटन सीजन और चार धाम यात्रा के समय बिजली का संकट पैदा हो रहा था इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर राज्य को अतिरिक्त बिजली देने का अनुरोध किया था इस अनुरोध को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है सचिव ऊर्जा डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य को 3 माह के लिए 150 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने का निर्णय केंद्र ने कर लिया है साथ ही इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया है। अप्रैल मई जून कुल 3 माह के लिए प्रत्येक माह 150 मेगावाट बिजली राज्य को मिलेगी।