प्रदेश की रिकवरी दर 91.07 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 8.42 प्रतिशत पहुंच गई है।उत्तराखंड में सोमवार को 3295 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चार लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 2067 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 339932 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 18196 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 91.07 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 8.42 प्रतिशत पहुंच गई है।
देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 987 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 546, हरिद्वार में 352, ऊधमसिंह नगर में 568, चंपावत में 45, पौड़ी में 289, अल्मोड़ा में 111, टिहरी में 65, पिथौरागढ़ में 60, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, रुद्रप्रयाग में 53 और उत्तरकाशी जिले में 43 संक्रमित मिले हैं।