जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार कैलाश बिंजोला के नेतृत्व में क्षेत्रीय आबकारी टीम ने अनेकी देतमपुर रोड पर एक घर पर दबिश दी तलाशी के दौरान निम्नवत मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई-
58 बोतल Royal Stag Whiskey for sale in Hariyana only. 347 पौवे Royal Stag Whiskey for sale in Hariyana only
अभियुक्त का नाम योगेन्द्र कुमार पुत्र राम किशोर
पत्ता-अनेकी हेतमपुर रोड नियर हरिद्वार ग्रीन्स, रोशनाबाद कचहरी, भेल, हरिद्वार
अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, अभियुक्त से पूछताछ जारी है उसकी निशानदेही पर आगे भी दबिश दी जायेगी तथा न्यायालय खुलने पर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
टीम के सदस्य-
- मानवेन्द्र सिंह पंवार, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक
- सोबन सिह रावत, उप आबकारी निरीक्षक
- लव शर्मा प्रधान आबकारी सिपाही
- सुरेन्द्र कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही
- कमलेश सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही
- सृष्टि यादव, प्रधान आबकारी सिपाही
न्ने सिंह पंवार 04.01.25 २०आ०नि० क्षेत्र-1 हरिद्वार