देहरादून लापरवाही पर आखिरकार डीआईजी निदेशक यातायात ने आखिरकार कारवाई कर दी है। समय-समय पर बेहतर यातायात प्रबन्धन के लिये निर्देशित किया जा रहा है परन्तु कुछ कर्मियों द्वारा यातायात व्यवस्था के संचालन में लापरवाही की जा रही है । यातायात निदेशालय के द्वारा पूर्व में भी कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ कर्मियों द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है जिनका निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा संज्ञान लिया गया है।
कल दिनांक 27.01.2021 को यातायात निदेशालय द्वारा देहरादून के यातायात कर्मीयों की ड्यूटी का निरीक्षण समय 14:30 से 18:00 बजे साय: किया गया तो निम्न बिन्दुओं पर अनुपस्थित/ड्यूटी न करते हुए पाए गए । जिन्हें निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।पुलिस अधीक्षक,यातायात देहरादून को निर्देशत किया गया है कि निलंबित कर्मियों की सीसीटीवी रिकार्डिंग चैक करते हुए 05 दिवस में जाँच आख्या यातायात निदेशालय को उपलब्ध करायेगें।अनुपस्थित /ट्रैफिक बूथ में बैठे कर्मियो का विवरणक्र0 सं0नाम अधिकारी/कर्मचारीगणड्यूटी स्थान1उ0नि0(वि0श्रे0)151 अनूप सिंहआराघर टी जंक्शन से फव्वारा चौक तक2उ0नि0(वि0श्रे0)101 द्वारिका प्रसादरिस्पना से विधान सभा3हे0कां0प्रो0 स0पु0182 लक्ष्मण सिंहप्रिंस चौक से दून चौक4कानि0 1331 ना0पु0 राजपालसी.एम. आवास गेट5कानि0 544 भरत सिंहलार्ड वैंकटेश कट6का0 1485 रणदीप कुमारऑरियेण्ट चौक7कानि0 231 त्रिलोकआई.जी.कट