एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार नशा तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी

ख़बर शेयर करें

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार नशा तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी

➡️ ANTF व कोतवाली सितारगंज पुलिस की संयुक्त चैकिंग में एक नशा तस्कर गिरफ्तार

➡️ शातिर नशा तस्कर के कब्जे से 91.36 ग्राम स्मैक बरामद

➡️ बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चार लाख रुपए

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार अवैध नशा/नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंन्तर्गत दिनांक – 16.04.2025 को ANTF ऊधम सिंह नगर व कोतवाली सितारगंज पुलिस की संयुक्त चैकिंग में मुखबिर की सूचना पर GIC शक्तिफार्म के समाने सितारगंज से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 91.36 ग्राम हेरोईन (स्मैक) व परिवहन में प्रयुक्त वाहन मो0सा0 नम्बर UK 03 C – 3435 बरामद किया गया । कोतवाली सितारगंज में FIR NO-99/2025 धारा-8/21/60 NDPS ACT बनाम अभिषेक कुमार पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । भविष्य में भी ऊधम सिंह नगर पुलिस की अवैध नशा/ नशा तस्करों के विरुद्ध विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त
➡️ अभिषेक पुत्र अमित कुमार निवासी तीन पानी शिवमन्दिर के पास शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला ऊधम सिह नगर उम्र 20 वर्ष

बरामदगी
➡️91.36 ग्राम हेरोईन ( स्मैक)
➡️वाहन UK03C-3435 मो0सा0 हेरोईन (स्मैक) परिवहन में प्रयुक्त

पुलिस टीम
➡️ उ0नि0 कौशल भाकूनी ANTF टीम उधमसिंहनगर ।
➡️उ0नि0 प्रकाश चन्द्र भट्ट चौकी प्रभारी शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर ।
➡️कानि0 देवेन्द्र कन्याल कोतवानील सितारगंज उधमसिंहनगर ।
➡️कानि0 भवान सिंह कोतवाली सितारगंज उधमसिंहनगर ।
➡️कानि विनोद खत्री ANTF टीम , उधमसिंहनगर ।
➡️कानि0 दिनेश चन्द ANTF टीम उधमसिंहनगर ।