उत्तराखंड रोडवेज का वर्क प्लान तैयार, अगले हफ्ते होगी सेवा शुरू
आगरा व लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अगले सप्ताह से उत्तराखंड रोडवेज इन दो शहरों के लिए नई बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर पूरी तरह एसी होंगी. हालांकि, इससे पहले उत्तराखंड रोडवेज की वॉल्वो बस सेवा लखनऊ के लिए संचालित होती थी. लॉकडाउन के कारण ये बस सेवा दोबारा शुरू नहीं हो पाई. लेकिन, अब एक बार फिर से रोडवेज आगरा
नाइट सर्विस 42 व 45 सीटर होगी बस, आगरा का किराया होगा 650
रुपए लखनऊ के लिए 750 रुपए किराया.
दूसरे राज्यों को जाने वाली रोडवेज बसें हिमाचल 3
राजस्थान 10 हरियाणा 25 पंजाब 10 जम्मू कटरा 1
चुका है. बाकायदा, इसकी तैयारियां व लखनऊ के शहरों के लिए अपनी भी पूरी हो चुकी हैं. इन दोनों शहरों बस सेवाएं शुरू कर रही हैं. जिसका के लिए शुरू होने वाली बस सेवाएं नाम जनरथ दिया गया है.
आगरा के लिए नहीं थी सेवा करीब 1600 बसों के बेड़े को संचालित करने वाले उत्तराखंड रोडवेज की करीब छह राज्यों से बस सेवा की कनेक्टिविटी है. रोजाना हजारों की संख्या में रोडवेज
से यात्री सफर करते हैं. लेकिन अब रोडवेज यूपी के लखनऊ व आगरा के लिए नई बस सेवा शुरू कर रहा है. इसका नाम जनरथ दिया गया है. ट्रायल के तौर पर दिल्ली रोड पर इन बसों को संचालन बेतहर आंका गया. ऐसे में अब इन दो शहरों को जनरथ सेवा के लिए चयनित किया गया है. रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार दोनों शहरों के लिए शुरू होने वाली ये सेवा केवल रात में संचालित होगी. बताया जा रहा है कि लखनऊ राजधानी होने व आगरा टूरिस्ट सिटी होने के कारण रोडवेज लक्जरी बसों की सेवा शुरू करना चाह रही है. जिससे यात्रियों को लाभ होने के साथ ही रोडवेज का भी फायदा हो सके. बताया गया कि अब तक लखनऊ के लिए दून के सीमित ऑर्डनरी बसें संचालित होती थीं, आगरा के लिए कोई