पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के आत्महत्या की धमकी का वीडियो हुआ वायरल कप्तान अजय सिंह ने स्पष्ट किया पुलिस का रुख

ख़बर शेयर करें

देहरादून पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे की आत्महत्या की धमकी का वीडियो वायरल, 18 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

देहरादून।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भांजे विक्रम सिंह राणा द्वारा आत्महत्या की धमकी देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है कि 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बावजूद अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।

विक्रम सिंह का कहना है कि उन्होंने इस धोखाधड़ी के मामले में कई बार शिकायत की, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।

इस मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में मसूरी सीओ द्वारा इस मामले की जांच कराई जा चुकी है, लेकिन उस दौरान कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए थे। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी को दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि आरोपों में दम पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।