देहरादून राजधानी में बेरोजगार युवाओं को ठगने वाले बड़े गैंग का stf ने खुलासा किया है राजधानी में 48 घण्टो के भीतर stf की ये बड़ी कारवाई हुई है
सूचना पर पुलिस पुलिस उप महानिरीक्षक एसटी०एफ० श्रीमती रिधिम अग्रवाल उक्त सूचना के सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 टीम का गठन किया। सूचना मिली कि, जनपद देहरादून के पटेल नगर क्षेत्रांतर्गत निरंजनपुर मडी की कश्मीरी कॉलोनी में एक व्यक्ति जो अपने को आमी आफीसर बताता द्वारा कई स्थानीय युवकों से आर्मी में भर्ती करवाने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। इस सूचना के सम्बन्ध में टीम प्रभारी द्वारा सूचना तस्दीक करने हेु टीम के सदस्यों को निर्देशित किया गया। सूचना की पुष्टि होने पर आज दिनांक 06-10-2020 को एस0टी0एफ0 टीम द्वारा पूर्व से चिन्हित किये गये स्थान थाना पटेलनगर स्थित कश्मीरी कालोनी के एक मकान पर ददिश दी गई, तो वहाँ पर एक लड़का मौजूद मिला, उससे नाम पता पूछते हुए उसकी जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम आशुतोष पाठक पुत्र उमेश पाठक निवासी नीतू पल्ली पूर्व कृटियाणी, थाना रीजेन्ट पार्क जिला-दक्षिण,24 परगना कोलकाता बताया (हाल निवासी कश्मीरी कालोनी, निरंजनपुर मंडी, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून) बताया गया। मौके से गिरफ्तार किये गये उक्त अभियुक्त आशुतोष के पास से आर्मी/एयरफोर्स के अधिकारियों के कुछ परिचय पत्र य अन्य दस्तावेज बरामद किये गये। कमरे की तलाशी में अभियुक्त की अटैची से एयरफोर्स आर्मी की वर्दी मैडल, फर्जी नियुक्ति-पत्र तथा अधिकारियों की फर्जी मोहरे बरामद की गई उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध सम्बन्धित थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, मैने लोगों से धोखाधडी कर आमी में भर्ती कराने के नाम से लोगों से लाखों रूपये लेकर उनके फर्जी नियुक्ति-पत्र तैयार कर उनसे अवैध वसूली की गई है। पूछ-ताछ के दौरान यह भी जानकारी हुई है कि, उक्त अभियुक्त द्वारा आर्मी कैम्पस में घुसने का प्रयास किया जा रहा था जहाँ से गोपनीय सूचना संकलित किये जाने का प्रयास किया गया। उक्त अभियुक्त से की गई पूछताछ के दौरान प्राप्त कतिपय गोपनीय सूचनाओं के सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 द्वारा सूचनाओं की सत्यता के बारे में जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः
1-मोबाइल फोन
2-आर्मी के फर्जी परिचय-पत्र 3- आर्मी से सम्बन्धित फर्जी मोहरे
4-स्टम्प पैड
5-आर्मी/एयरफोर्स की वर्दी
6 आर्मी मेडल
7-एयरफोर्स व आर्मी से सम्बन्धित दस्तावेज गिरफ्तारी में शामिल टीमः
1-पुलिस उपाधीक्षक श्री अंकित मिश्रा, एसटीएफ, 2-निरीक्षक सन्दीप नेगी, 3-निरीक्षक आशुतोष राणा, 4-हे०कान्स वेद भट्ट, 5 कान्स0 महेन्दर नेगी, 6-कान्स० सुधीर केसला, 7-कान्स० बिजेन्द्र चौहान, 8-कान्स लोकेन्द्र ।