देहरादून पूर्व सीएम हरीश रावत की पोस्ट इस प्रकार है
इसे कहते हैं बेसुरा राग अलापना। #राजकीय सेवा में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी को 3 पदोन्नतियां या आर्थिक संतुष्टि के लिये #ग्रेडपे दी जाती हैं, उत्तराखंड में भी यही नियम लागू है। छठे और सातवें वेतन आयोग ने #पुलिस के जवानों के प्रमोशन न मिलने पर ग्रेड पे को निर्धारित किया, इसके अनुसार पुलिस के जवान को 30 साल संतोषजनक सेवा करने पर ₹4800 का ग्रेड पे दिया जाना चाहिये। मैं समझता हूंँ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान इस आदेश को क्रियान्वित होने की प्रतीक्षा कर रहे होंगे, मगर यहां #राज्यसरकार ने सब कुछ उल्टा कर दिया है और एक तरफा ग्रेड पे में संशोधन कर उन्हें केवल ₹2800 का ग्रेड पर दिया जाएगा जो अनुचित है। मैं सामान्यतः पुलिस के मामलों में टिप्पणी करने से बचता हूंँ, मगर यह ऐसा प्रसंग है जिसमें मैं कुछ कहे बिना अपने को रोक भी नहीं सकता हूंँ। राज्य सरकार को एक बार फिर से इस सारे मामले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
Tirath Singh Rawat Ashok Kumar IPS
Uttarakhand Police