कैग रिपोर्ट 2020 की प्रमुख बातें
वित्तीय वर्ष 2020 की समाप्ति को लेकर रिपोर्ट
वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक विभाग 259 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर पाए
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर 259 करोड़ रुपये सरेंडर करने पड़े
कैग की रिपोर्ट में कई गंभीर तथ्य
सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 2015-16 से लेकर 2019-20 पांच सालों में कृषि और उधोग के अंश में कमी आई है
कृषि अंश 9.19 फीसदी से घटकर 8.06 फीसदी रह गया
तो उद्योग का अंश 47.66 फीसदी से घटकर 46.19 फीसदी पर आ गया
कैग ने राजस्व घाटे पर चिंता जताई है. कहा है कि राजस्व प्राप्तियां राजस्व व्यय को भी पूरा नहीं कर पा रही हैं