देहरादून राजधानी के नगर निगम यानी शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू पर स्थिति शनिवार को स्पष्ट होगी। जिला प्रशासन कैबिनेट के फैसले का विस्तृत नोट जारी होने के बाद क्या-क्या खुला और बंद रहेगा, इस पर निर्णय करेगा।
कैबिनेट के नाइट कर्फ्यू का फैसला लेने के बाद दूनवासी अब छूट और पाबंदी से जुड़े सवालों को लेकर परेशान हैं। खास तौर से आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन और देर रात सफर करने वाले यात्री वाहनों को लेकर पशोपेश में हैं। इसके अलावा अभी देर रात तक खुलने वाले होटल-रेस्त्रां, शराब की दुकानों, शादियों व अन्य आयोजनों की स्थिति स्पष्ट नहीं है।नाइट शिफ्ट में ड्यूटी कर लौटने वालों को राहत देने की क्या व्यवस्था होगी, यह भी तय नहीं है। देर रात बाहर से आने वालों को लेकर क्या आदेश जारी किया जाएग। इसको लेकर भी लोगों में संदेह है।