नगर निगम देहरादून में भी कोरोना का संक्रमण बढने के कारण कार्यालय आम जनमानस की सुरक्षा के दृश्टिगत समय-समय पर बन्द करना पड़ रहा है तथा इस अवधि में कार्यालय परिसर को सैनिटाईज करने का कार्य कराया जाता है। भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा भी इस सम्बन्ध में समय-समय पर गाईडलाईस जारी की गयी हैं। उपरोक्त को दृश्टिगत रखते हुए जनहित एवं जनता की सुविधा हेतु नगर निगम से सम्बन्धित निम्नलिखित कार्य हेतु उनके नाम केे सम्मुख अंकित अधिकारी से उनके मोबाईल पर षिकायत दर्ज की जा सकती है।
क्र0सं0 अधिकारी का नाम/पदनाम मो0नम्बर विशय
- डाॅ0 कैलाष जोषी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी 9412055329 जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु।
- डाॅ0 आर0के0 सिंह,वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी 7536804949 सम्पूर्ण षहर की सफाई व्यवस्था हेतु।
- डाॅ0 विवेकानन्द सती, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी 9837588587 निराश्रित गो-वंष पशुओं/ष्वान पशुओं एवं सुअर से सम्बन्धी षिकायत।
- श्री विनय प्रताप सिंह, कर अधीक्षक भूमि 7535039938 अतिक्रमण से सम्बन्धी कार्य।
- श्री धर्मेष पैन्यूली, कर अधीक्षक भवन कर 9411714615 भवन कर से सम्बन्धी कार्य।
- श्री रणजीत सिंह राणा, प्रकाष निरीक्षक 7983879220 मार्ग प्रकाष सम्बन्धी कार्य।
इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की षिकायत नगर निगम के email id [email protected] आपदा हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर-18001804153 एवं संतुश्टि षिकायत केन्द्र नम्बर-0804709506 पर भी की जा सकती है। जिनका निस्तारण तीन दिन के अन्दर कराया जायेगा। यदि उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त किसी व्यक्ति को नगर आयुक्त से मिलना हो तो वह मो0 नम्बर-9758267713 पर सम्पर्क कर 24 धण्टे पूर्व समय प्राप्त कर सकते है। अधोहस्ताक्षरी से मिलने का समय प्रातः-10.00 से 02.00 तक होगा। उपरोक्तानुसार समस्त अधिकारियों को निर्देषित किया जाता है कि वह मोबाईल हमेषा आॅन रखे तथा फोन रिसीव कर प्राप्त षिकायत का नियमानुसार निस्तारण करायें। मेरे द्वारा भी आकस्मिक रूप से उपरोक्त अधिकारियों को फोन किया जायेगा। यदि किसी अधिकारी का फोन आॅफ रहता है अथवा फोन रिसीव नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
नगर निगम देहरादून में तैनात कामिक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के उपरांत दिनांक 10.09.2020 एवं 11.09.2020 को संपूर्ण नगर निगम कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा l जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त महोदय द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 10.09.20 एवं 11.09.2020 को कार्यालय जनमानस के लिए बंद रहेगा तथा नगर निगम कार्मिकों के लिए कार्यालय खुला रहेगा l जन्म प्रमाण पत्र/ मृत्यु प्रमाण पत्र/ भवन कर जमा करने एवं अन्य कार्य से आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कल दिनांक 10-09-2020 एवं 11.09.2020 को नगर निगम कार्यालय में ना आये। नगर आयुक्त महोदय द्वारा जनता से अनुरोध किया गया कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश का अनुपालन करें तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करेंl