देहरादून हरिद्वार की भगवानपुर थाना पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है।मोटर साईकिल/स्कूटी चोरी करने वाले अन्तराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर करीब डेढ़ दर्जन चोरी की बाइक व पुर्जे पुलिस ने बरामद किए है।
विगत कुछ दिनो से थाना भगवानपुर क्षेत्र में विशेष रूप से दो पहिया वाहन (Tow Wheeler) चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस 5अधीक्षक ग्रामीण महोदय को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा
इसी दौरान भगवानपुर थाने से लगे उत्तर प्रदेश के सभी बोर्डर के थानो का वाहन चोरो का डाटा संकलित कर उनके सत्यापन की कार्यवाही की गयी। इसी घटनाक्रम में विगत कई दिनो से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियो की जगह जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही परिमाण स्वरूप दिनांक 11.03.2021 को उ0नि0 बृजपाल सिंह, उ0नि0 प्रकाश राणा मय टीम के ईमली रोड़ सोनाली पुल पर मो0सा0 सीडी डिलक्स बिना नम्बर को रोक कर चैक किया गया जिसे चालक मोनू सैनी पुत्र धर्म सिंह निवासी कपिल विहार पेपर मिल सहारनपुर उ0प्र0 चला रहा था चालक से मो0सा0 के कागजात तलब किये तो दिखाने से कासिर रहा। सख्ती से पूछताछ करने पर मोनू ने बताया कि साहब यह गाड़ी मैने 15-16 दिन पहले जिला पंचायत मार्केट भगवानपुर से चोरी की थी। जिसके संबंध में बारिकी से चैक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मो0सा0 थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 197/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम अशरफ पुत्र अख्तर निवासी सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया पकड़े गये दोनो व्यक्ति से मो0सा0 बरामद होने पर जुर्म धारा 379/411 भादवि से अवगत कराते हुए हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया । तत्पश्चात दोनो अभि0गणों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हमने जनपद हरिद्वार व सहारनपुरस से करीब 17 मोटर साईकिले चुरायी है जिसकी देखभाल करने के लिए हमने अपना तीसरा साथी संजू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को सिकरौढा के नजदीक आम के बाग में बनी झाड़ियो में बैठा रखा है वह सभी मोटर साईकिंले हम बरामद करा सकते है जिस पर पुलिस टीम द्वारा बाद कार्यवाही कर पुनः अभि0गणों को साथ लेकर सिकरौढा क्षेत्र में छिपायी हुई सभी मो0सा0 व स्कूटी के बरामद की गयी। अभि0गणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ अभि0गणः-अभि0गणों से पूछताछ करने पर संयुक्त रूप से बताया गया कि साहब हम नशे के आदि है। हम तीनो मिलकर योजनाएं बनाकर मोटर साइकिल चोरी करते है। जिसमें एक व्यक्ति इधर उधर देखकर निगरानी करता है व एक व्यक्ति मो0सा0 में नकली चाबी लगाकर चोरी करता है व दूसरा व्यक्ति मो0सा0 में बैंठकर ले जाता है। तथा अभि0 मोनू ने बताया कि मैं सहारनपुर से मोटर साइकिल चोरी में जेल गया था, करीब ढेड महिने पहले मैं सहारनपुर जेल से मोटर साईकिल चोरी के मामले में जमानत पर आया था फिर मैं जी0एस0ए0 मैटेरियल रायपुर भगवानपुर में आकर काम करने लगा मैने भगवानपुर में कई जगहो से सहारनपुर से और जनपद यमुनानगर हरियाणा से मोटर साइकिले पहले भी चोरी की है और मोटर साइकिलो को लाकर संजू व अशरफ को देता रहा मोटर साइकिलो को जी0आई0सी0 सिकरौढा के बगीचे में अन्दर जाकर खडे कर देते थे व मौका पाकर इधर उधर बेच देते थे व बारी- बारी हम छुपायी गयी मोटर साइकिलो की रखवाली करते रहते है मैं चलकर सभी मोटर साइकिलो को बरामद करा सकता हूं। यह सभी मो0सा0 व स्कूटी हमारे द्वारा चोरी की गयी थी इतना बताकर चुप हो गया ।
गिरफ्तार अभि0गण नाम पता–1- मोनू सैनी पुत्र धर्म सिंह निवासी कपिल विहार पेपर मिल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश2- अशरफ पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 3- संजू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार अभि0गणों का आपराधिक इतिहास-1- मु0अ0स0 61/2021 धारा 379 भादवि चालानी थाना छछरोली यमुनानगर हरियाणा 2- मु0अ0स0 56/2021 धारा 379 भादवि चालानी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर3- मु0अ0सं0 195/21 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर4- मु0अ0स0 196/21 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर 5- मु0अ0स0 197/21 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर6- मु0अ0स0 198/21 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर7- मु0अ0स0 199/21 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर8- मु0अ0स0 200/21 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर9- मु0अ0स0 201/21 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना भगवानपुर
बरामद मो0सा0 का विवरण निम्न प्रकार है ।1- मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर जिसका इंजन न0 04G15E17758, चैसिस न0 02K20F16660 2- मो0सा0 स्पलैण्डर रंग सिल्वर बिना नम्बर इंजन न0 HA10ERGHG52498,चैसिस न0 MBLHA10CGGHG54962 3- मो0सा0 स्पलैण्डर रंग काला सं0 UP11AC4437 इंजन न0 HA10EFAHJ20565 चैसिस न0 MBLF1A10EZAHJ78898 4- मो0सा0 स्पलैण्डर रंग सिल्वर इंजन न0 HA10E8WHH36191 चैसिस न0 MBLHA10BWFHH78550 5- मो0सा0 स्पलैण्डर रंग काला रजि0 न0 UK175215 अंकित है इंजन न0 HA10E8FHHE8433 चैसिस न0 MBLHA10BFFHH71406 6- मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर रंग काला इंजन न0 JA05EGJ9B20412 चैसिस न0 MBLJAR031J9B20230 7- मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर रंग काला रजि0 न0 UK084225 इंजन न0 JA05ECD9M18214 चैसिस न0 MBLJA05EMD9M09428 8- मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर रंग सिल्वर इजन न0 04L15M24173 चैसिस न0 MBLHA10AEHH77542 9- मो0सा0 सुपर स्पलैण्डर रंग काला जिसके पीछे रजि0 न0 UK08AL1896 इन्जन न0 JA05EGH9J27564 चैसिस न0 MBLJAR033H9J27462 10- मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस रंग काला इंजन न0 HA10ERGHC43603 चैसिस न0 MBLHA10CGGHC41851 11- मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस रंग काला जिसके आगे रजि0 न0 UK17C7184 इंजन न0 HA10ERGHC82827 चैसिस न0 MBLHA10CGGHC80536 12- मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस रंग काला इंजन न0 06A15M14593 चैसिस न0 06A16C13575 13- मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस रंग सिल्वर इंजन न0 HA10EWFHG12948 चैसिस न0 MBLHA10BWFH95171 14- स्पलैण्डर प्लस रंग काला इंजन न0 07K15E85218 चैसिस न0 07K16F37004 15- मो0सा0 सूजूकी रंग सफेद इंजन न0 F4E6118242 चैसिस न0 MB8N4JAGD811676816- स्कूटी बिना नम्बर रंग काला इंजन न0 JF33ABHGJ18120 चैसिस न0 MBLJFW16HGH18846 अंकित17- मो0सा0- सी0डी0 डिलक्स बिना नम्बर चेसिस न0- MBLHA11ENA9D
पुलिस पार्टी1- SO श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर 2- SI. श्री पुष्पेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी काली नदी थाना भगवानपुर 3- SI. श्री मनोज ममगांई प्रभारी चौकी मण्डावर थाना भगवानपुर 4- SI. श्री बृजपाल सिंह थाना भगवानपुर5- SI. श्री प्रकाश राणा थाना भगवानपुर6- SI. श्री ब्रह्मदत्त बिजलवाण थाना भगवानपुर7- उ0नि0 चन्द्र मोहन सिंह थाना भगवानपुर 8- उ0नि0 सन्त सिंह थाना भगवानपुर 9- उ0नि0 नरेन्द्र तोमर थाना भगवानपुर 10- HCP सुन्दर लाल- CIU हरिद्वार 11-का0 460 विनोद कुमार थाना भगवानपुर12- का0 800 गीतम सिंह थाना भगवानपुर13- का0 730 करन कुमार थाना भगवानपुर 14- का0 364 ललित यादव थाना भगवानपुर 15- का0 1013 अकबर अली थाना भगवानपुर 16- का0 487 सचिन कुमार थाना भगवानपुर17- का0 955 सुधीर थाना भगवानपुर18- का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर 19- का0 344 अमित शर्मा थाना भगवानपुर 20- का0 601 कुलवीर सिंह थाना भगवानपुर 21- का0 वसीम CIU हरिद्वार नोट श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद 2500 /- रुपये नकद धनराशी की ईनाम हेतु घोषणा की गई।