हरिद्वार की भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
जमतारा झारखंड तथा पश्चिम बंगाल से साईबर ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार , अभि0गणो के पास पाये गये विभिन्न बैको के 190 बैक अकाउन्ट, कई करोडो रुपये का लेनदेन
वादी पवन कुमार पंजियारा पुत्र बसंत पंजियारा निवासी ग्राम पो0- मकवा थाना असरगंज जिला- मुगेर (बिहार) ने अपने बचत खाता HDFC शाखा- भगवानपुर खाता सं0- 50100370985080 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर (180041225027) कि आपका कोरियर है जिस के लिए आपकी रु0 5 भेजना पडेगा तथा वादी से ATM डिटेल लिया और OTP आया व उनका दूसरे नं0 8249086784 से फोन आया और मेरे से OTP मांगने लगे पर मेने नही दिया परन्तु तुरन्त मेरे खाते से एक-एक लाख करके दो लाख कट गये फिर मै उस नं0 फोन लगया तो फोन नं0 बन्द आ रहा है सम्बन्धी दाखिल की। उक्त सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 134/2022 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया उक्त के दृष्टिगत थाना भगवानपुर क्षेत्र में ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में घटनाओं के अनावरण हेतु थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की गयी। टीमों द्वारा समय समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए घटनास्थल से आने जाने वाले रास्तो का सीसीटीवी फुटैज तथा इस प्रकार के अपराध करने वाले गैगों का डेटा संकलित कर विषलेश्ण किया गया परिणाम स्वरुप 1.रमजान अली पुत्र मोमीनूर रहमान निवासी ग्राम पूर्वी दुल्लोपुर थाना ईटाहार जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी हाउस न0 01 चन्द्रलोक नियर बिहारी मार्केट सैक्टर 28 चकरपुर गुरूग्राम हरियाणा उम्र 25 वर्ष 2.संजय मंडल पुत्र धुलापद मंडल निवासी ग्राम व पोस्ट पूर्वा श्रीधर पुर थाना रामदिघी जिला 24 परगना दक्षिण पश्चिम बंगाल हाल निवासी एस0एस0टावर कमरा न0 326 निकट महावीर स्टोर चकरपुर थाना सैक्टर 29 गुरूग्राम हरियाणा उम्र 36 वर्ष को 03 ATM कार्ड 1.कोटकमहिन्द्रा बैंक न0 4594530081696445 2.TMBबैंक न04712420302159265 3.इडंसलैड बैंक न0(4216812112141387) व 310 रू नकद के साथ कलियर क्षेत्र में पार्किग ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया अभि0गणो को समय से मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ करने पर अभि0गणो ने सामुहिक रुप से बताया कि हमारा गैंग को आपरेट करने वाला व्यक्ति का नाम अकबर है जो अभी आसनसोल पश्चिम बंगाल में रहता है। हम दोनो गरीब एवं अनपढ लोगो को पैसे का लालच देकर उनसे बैंक में खाते खुलवाते है बदले में उन्हे 3000- रुपये प्रति खाता देते है फिर हम उन लोगो से बैक की पासबुक,एटीएम एवं चैकबुक ले लेते है और पूरी किट अकबर को देते है बदले में अकबर हमे 4000/ रुपये प्रति किट देता था। और जब खातो में लेनदेन होता है तब हमे अकबर समय समय पर पैसे भेजता है । अकबर हमे व्यक्तिगत अकाउन्ट में भी पैसा ट्रासफर करता है। हमारे द्वारा लगभग 200 लोगो के अकाउन्ट खुलवाये गये जिसमें कई करोडो रुपये का लेनदेन हुआ है। अभी उन खातो में कितना रुपये बचा है इसकी जानकारी नही है इसकी जानकारी अकबर ही बता सकता है।श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा पूरे गैग को ट्रैसआउट कर सभी बैक अकाउन्ट को फ्रिज करने के निर्देष दिये गये।
*बरामदगी का विवरण* 1.कोटकमहिन्द्रा बैंक न0 4594530081696445 2.TMBबैंक न0- 47124203021592653.इडंसलैड बैंक न0(4216812112141387) 4- एक मोबाईल फोन(सैमसंग कम्पनी),5- मोबाईल फोन(विवो कम्पनी)6- मोबाईल फोन (कार्बन KU3 कम्पनी) *गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के नाम पता* 1.रमजान अली पुत्र मोमीनूर रहमान निवासी ग्राम पूर्वी दुल्लोपुर थाना ईटाहार जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल निवासी हाउस न0 01 चन्द्रलोक नियर बिहारी मार्केट सैक्टर 28 चकरपुर गुरूग्राम हरियाणा 2.संजय मंडल पुत्र धुलापद मंडल निवासी ग्राम व पोस्ट पूर्वा श्रीधर पुर थाना रामदिघी जिला 24 परगना दक्षिण पश्चिम बंगाल हाल निवासी एस0एस0टावर कमरा न0 326 निकट महावीर स्टोर चकरपुर थाना सैक्टर 29 गुरूग्राम हरियाणा
पुलिस टीम* 1- SO श्री पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर 2- SI. श्री शैलेन्द्र ममगाई थाना भगवानपुर 3- का0 1013 अकबर4- का0 1079 अमर5- का0 955 सुधीर कुमार 6- का0चालक लाल सिंह