कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का अंदाज जमकर अफसरों को हड़काया
मंत्री सतपाल महाराज का दम बैठक में खुलकर बोले महाराज
उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग की बैठक ली और अफसरों की जमकर क्लास लगाई. सूर्यधार झील को 7 से 10 मीटर बिना परमिशन के बढ़ाने पर सतपाल महाराज ने अफसरों से कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है..इससे पता चलता है कि हमारी कोई कार्य संस्कृति ही नहीं है.हम जो चाहे बिना परमिशन के करते रहें.. शर्म की बात है कि इतनी तकनीकी और ज्ञान रखने के बावजूद भी कहीं की स्कीम को कहीं फिट कर दिया गया.इस तरह के गलत कार्यों के लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.सतपाल महाराज ने अफसरों से कहा कि एक ओर हम बाढ़ सुरक्षा कार्यों के बारे में बात करते हैं और उसके लिए कार्य भी करते हैं जबकि वहीं दूसरी ओर मानक और तकनीकी के विपरीत कार्य करते हैं..