देहरादून नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए हरिद्वार की भगवानपुर पुलिस ने 102 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशो के अनुपालन में नशे के विरूध्द निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद हरिद्वार महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निकट पर्यवेषण में थाना भगवानपुर क्षेत्र में अलग-अलग सम्भावित स्थानो पर नशे को विरूध्द अभियान चलाया गया परिणाम स्वरूप दौराने चैकिंग पुलिस टीम द्वारा मुल्तानी रोड़ पर गुलशेर की बन्द पड़ी फैक्ट्री, भगवानपुर के पास एक व्यक्ति को चैक किया गया जिसने अपना नाम बहार आलम पुत्र ईशा उम्र 27 वर्ष निवासी सांपला खत्री थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 बताया जिसके द्वारा अपने पास अवैध स्मैक होना स्वीकार किया एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रावधानो के अनुसार मौके पर कार्यपालक मजिस्ट्रैट (एस0डी0एम0) भगवानपुर श्री ब्रिजेश कुमार तिवारी महोदय को बुलाकर तलाशी ली गई तो उपरोक्त व्यक्ति की जामा तलाशी से 102 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 726/2021 धारा 8/21 NDPS.Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। *पूछताछ अभियुक्त* – अभियुक्त से पूछने पर बताया कि यह स्मैक मौहम्मद उर्फ जुल्ली पुत्र यूनूस निवासी मक्खनपुर भारी मात्रा में बरेली से स्मैक खरीद कर लाया था उसने मुझे लगभग 100 ग्राम स्मैक दी थी और बताया कि कुछ समय बाद मेरा एक आदमी तेरे पास मुल्तानी फैक्ट्री के पीछे आयेगा तु यह स्मैक उसको दे देना जो व्यक्ति तुम्हे मिलेगा उस व्यक्ति के एक हाथ में मास्क का डिब्बा होगा तथा तुम्हारे पास आकर मेरा नाम बतायेगा परन्तु उससे पहले ही पुलिस ने मुझे पकड़ लिया मौहम्मद उर्फ जुल्ली भी मेरे से कुछ दूरी पर था जो पुलिस द्वारा मुझे पकडने पर मौके से भाग गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा सप्लायरो के मुख्य श्रोत तक पहुंचकर मुख्य अभियुक्तो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। *नाम पता अभियुक्त–* 1. बहार आलम पुत्र ईशा उम्र 27 वर्ष निवासी सांपला खत्री थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 सम्बन्धित मु0अ0सं0- 726/2021 धारा 8/21 NDPS.Act *बरामदगी माल का विवरणः-* 1- 102 ग्राम अवैध स्मैक *अनुमानित लागत*- 6 लाख रुपए *फरार अभियुक्त का नाम पताः* -1. मौहम्मद उर्फ जुल्ली पुत्र यूनूस निवासी मक्खनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार *पुलिस टीम का विवरणः-* 1-श्री पंकज गैरोला (क्षेत्राधिकारी) मंगलौर2- श्री ब्रिजेश कुमार तिवारी (कार्यपालक मजिस्ट्रेट) भगवानपुर3- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष) भगवानपुर 4- उ0नि0 अनिल बिष्ट थाना भगवानपुर5- का0 487 सचिन कुमार 6- का0 955 सुधीर चौधरी7- का0 460 विनोद कुमार 8- का0 1428 रविदत्त9- का0 873 भूपेन्दर सिंह10- का0 चालक लाल सिंह