पुलिस अधीक्षक गढ़चिरौली महाराष्ट्र द्वारा पत्र प्रेषित करते हुए तहसील डोईवाला के ग्राम माजरी ग्रांट में मै0 सुविधा फार्मिंग एंड अलाइड लिमिटेड सेक्टर 6 नोएडा द्वारा विनोद कुमार संखवार एवं अन्य के नाम दर्ज भूमि की वर्तमान मूल्यांकन राशि रिपोर्ट प्रेषित करने तथा क्रय विक्रय आदि मे रोकने लगाने का अनुरोध किया गया। उनके द्वारा अपने पत्र में उल्लेख किया गया है कि संबंधित फर्म द्वारा 7984 इन्वेस्टर्स से रुपए 10.63 करोड़ से अधिक राशि का फ्रॉड किया गया है तथा इस संबंध में संबंधित के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक मामलों में जांच विचाराधीन होने का उल्लेख किया गया है ।
प्रकरण की जांच तहसीलदार डोईवाला से कराई गई । तहसीलदार डोईवाला की जांच आख्या के आधार पर श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा मैसर्स सुविधा फार्मिंग एंड एलाइड लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश द्वारा विनोद कुमार संखवार आदि के नाम दर्ज भूमि ग्राम माजरी ग्रांट में खाता संख्या 2009 के खसरा संख्या 3000 /0,4290 हे0, 3750 क /0,3040 हे0 कुल भूमि 0.7330 हे0 / 9.5 बीघा भूमि मे अग्रिम आदेशों तक क्रय- विक्रय, निर्माण तथा स्वरूप परिवर्तन आदि पर रोक लगाई गई है।
साथ ही जांच के दौरान संबंधित भूमि में धारा 154 का उल्लंघन की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिस संबंध में धारा 166/167 की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।
जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय देहरादून के माध्यम से पुलिस अधीक्षक गढ़चिरौली महाराष्ट्र को भेजी जा रही है।