सचिवालय में प्रवेश पर बैन।

ख़बर शेयर करें

1- सचिवालय में मा0 सांसदों/मा० मंत्री कैबिनेट/राज्य/भारत सरकार/मा0 विधायकों तथा

सचिवालय परिसर में सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्ति

का वर्तमान परिदृष्य में सचिवालय में प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

2- प्रिंट /इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सम्बन्धित पत्रकारों को सचिवालय परिसर के अन्दर आना जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा, सामन्यतः पत्रकार एवं मीडिया कर्मी कार्यदिवस में अपरान्ह 3:00 बजे से 5:00 के मध्य थर्मल स्क्रीनिंग /सैनिटाइजर का इस्तेमाल तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये सचिवालय परिसर स्थित मीडिया सेन्टर से ही सूचना एकत्रित करेगें।

3-बाहरी व्यक्ति को विभाग से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र सचिवालय मे दिया जाना हो तो वह सचिवालय स्थित प्रवेश पत्र कार्यालय मे अपना पत्र/डाक जमा करा सकता है जिसके लिये सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा अनु सचिव, स्तर का अधिकारी नामित किया जायेगा, जिसके द्वारा उक्त पत्रों को सेनिटाईज कर सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

(भूपाल सिंह मनराल) सचिव (प्रभारी)