राजधानी में जमीन के धंधेबाज़ी में 60 वर्षीय महिला अरेस्ट।

ख़बर शेयर करें

देहरादून भूमाफिया अपने इरादों को पूरा करने के लिए बुजर्ग महिलाओं को भी फंसा रहे है।राजधानी दून में जमीन सम्बन्धी धोखाधड़ी के मामले मे 60 वर्षीय असली नाम नसीमा नकली नाम प्रभो देवी को कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट किया है। मसूरी स्थित स्प्रिंग रोड पर साढ़े चार बीघा जमीन के खरीद फरोख्त के सौदे में मुजफ्फरनगर बुढ़ाना निवासी महिला जबकि दून निवासी रितेश अरोड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है।।एसटीएफ व कोतवाली पुलिस ने ये साझा कारवाई की है।

गिरफ्तर हितेश अरोड़ा

कोतवाली थाना पुलिस ने चौकाने वाले जमीन के धंधे का भंडाफोड़ किया है। मसूरी में स्प्रिंग रोड पर करीब 4 बीघा जमीन स्थित है।जमीन की असली मालकिन प्रभो देवी की वर्ष 2017 में ही मौत हो चुकी हैं।कोतवाली पुलिस ने बताया कि सत्यवीर नामक प्रोपर्टी डीलर ने महिला को नकली प्रभो देवी बनाकर खड़ा किया और जमीन का सौदा कर लिया कुल जमीन का सौदा एक करोड़ में हुआ। जिसमें करीब 50 लाख पहले बाद में कुल 70 लाख रुपए देते हुए रजिस्ट्री भी करा ली गई। लेकिन दाखिल खारिज से पहले क्रेता दीपक कुमार को निवासी किताबघर मसूरी को वास्तविकता का पता चला तो मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कराया।मामले में पुलिस ने नकली प्रभो देवी,हितेश को अरेस्ट कर लिया है। मामले में रवि शर्मा, यशवीर सिंह,प्रभो देवी,हितेश अरोड़ा,सतवीर सिंह के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल शिशुपाल नेगी के मुताबिक मामला बेहद सवेदनशील है ऐसे भूमाफिया के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।