राजधानी पुलिस से 19 साल से फरार बिददन पर अब 20 हज़ार का इनाम।

ख़बर शेयर करें
एसएसपी देहरादून योगेंद्र सिंह रावत

देहरादून राजधानी दून की कोतवाली इलाके से वर्ष 2002 से फरार चल रहे इनामी अभियुक्त विद्दन के खिलाफ अब इनामी राशि बढ़कर 20 हज़ार पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी दून के अनुरोध पर कर दी है।आरोपी घटना के बाद से आज तक पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका है।


 विध्दन पुत्र सेारी निवासी: सीर थाना हुसैनगंज, जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश पर पूर्व में वर्ष 2003 में परिक्षेत्र स्तर रू0 5000/- तथा मुख्यालय स्तर पर रू0 10,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसकी समीक्षा के दौरान पाया गया कि उक्त अपराधी एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है तथा पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किए जा चुके हैं, जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इनामी धनराशि को बढ़ाकर ₹ 20000/- किये जाने की संस्तुति करते हुए पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया गया था।  जिसके आधार पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा उक्त अपराधी पर पूर्व में घोषित पुरूस्कार की राशि को बढाकर रू0  20,000/- किया गया है।
  अभियुक्त विद्दन द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत आढत बाजार में मुकेश कुमार व उनकी पत्नी नीलम की हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।