सेलाकुई पुलिस ने किया अवैध कोविड जांच का खुलासा, आरोपी अरेस्ट।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी की सेलाकुई थाना पुलिस ने अवैध कोविड जांच के खेल का खुलासा किया है।थाना प्रभारी ऋतुराज व टीम ने रेड कर आरोपी अरेस्ट किया है।
 सेलाकुई मे बैलून होटल के पास सरस्वती क्लीनिक संचालक चिकित्सक ललित कुमार द्वारा अवैध तरीके से लोगो की कोरोना जांच की जा रही है सूचना पर तत्काल सरकारी अस्पताल सहसपुर से प्रभारी चिकित्साधिकारी को वस्तुस्थिति  से अवगत कराया गया   और चिकित्सको को मौके पर बुलवा कर मय गठित पुलिस टीम के *आज दिनांक 09.05.2021 को  सेलाकुई स्थित मेनबाजार चकराता रोड होटल बैलून के पास सरस्वती क्लीनिक पर तलाशी ली गयी और जानकारी की गयी तो क्लीनिक संचालक डा0 ललित कुमार द्वारा अवैध तरीके से बिना अनुमति के लोगो के कोरोना टैस्ट करने के उपकरण जिसमे कुछ नये व कुछ इस्तेमाल किये गये गये थे बरामद हुए, जिस पर सरस्वती क्लीनिक संचालक/मालिक डा0 ललित कुमार को बिना अनुमति के कोरोना महामारी संक्रमण के एंटीजन व रैपिड टैस्ट कर लोगो का जीवन खतरे मे डालने पर मय कोरोना जांच उपकरणो  के सरस्वती क्लीनिक सेलाकुई से समय 17:00 बजे गिरफ्तार किया गया है* जिसके विरूद्ध थाना सेलाकुई पर  धारा 188 भादवि 51 ख एन0डी0एम0 एक्ट व 2/3  महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उक्त सम्बन्ध मे अभि0 चिकित्सक के विरुद्द आवश्यक कार्यवाही की जा रही है!
 *नाम पता अभियुक्त:-*  डा0 ललित कुमार पुत्र सुभाषचन्द निवासी मंझोल जबरदस्तपुर थाना झबरेडा हरिद्वार हाल निवासी- सरस्वती क्लीनिक निकट होटल बैलून  सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र- 46 वर्ष। 
 *बरामदगीः-* 1-कोरोना एंटीजनकिट-24 2-नमूना सुरक्षित करने वाली किट-253- सैम्पल रनिंग बफर-034-रैपर कोरोना एंटीजन किट-06(इस्तमाल किये हुए)(कुल कीमती – 50,000/-)
 *पुलिस टीम* 1. S.O श्री ॠतुराज सिंह थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई।2. व.उ.नि. आलौक गौड3-S.I विकेन्दर कुमार4-का0 1286 अमित सैनी,5- कां0 127 ब्रजेश रावत थाना सेलाकुई जनपद देहरादून!*एल.आई.यू. युनिट*1-उ.नि. श्री अरविन्द डंगवाल (प्रभारी L.I.U सेलाकुई/ सहसपुर)2- आरक्षी शादाब अहमद स्थानीय अभिसूचना इकाई सेलाकुई
    *थाना क्षेत्र मे कालाबारी करने व  बिना अनुमति के आवश्यक वस्तुओ की जमाखोरी व ओवर रेटिंग के विरुद्द लगातार कार्यवाही  गतिमान है*