देहरादून राजधानी दून में डीएम ने अब ग्रामीण इलाकों में भी कोविड कर्फ़्यू लगाने का फैसला किया है। वही पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है एसपी देहात स्वतंत्रत कुमार सिंह ने मातहतों को ब्रीफ करते हुए चेकिंग में सख्ती लाने जरूरतमन्दों की और अधिक मदद करने के निर्देश दिए है।
मसूरी और विकासनगर समेत चार जगहों पर लगा कोरोना कर्फ्यू, खुलेंगी केवल जरूरी चीजों की दुकानें देहरादून शहर के बाद अब जिला प्रशासन ने डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी में भी कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज बुधवार को इसके आदेश जारी किए। कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी चीजों(फल, सब्जी, बेकरी, राशन, अंडे, गैर) की दुकानें दो बजे तक खुलेंगी। आदेश के अनुसार, इन क्षेत्रों में कर्फ्यू गुरुवार 29 अप्रैल से लागू होगा। एसपी देहात ने बताया कि आज सभी को ऋषिकेष व ग्रामीण इलाकों में और सख्ती के साथ दोपहर 2 बजे के बाद बेवजह घूमने वालो पर कारवाई के निर्देश दिए गए है।