दून के वार्ड 35 में मुकेश शर्मा पेश कर रहे जनसेवा की नजीर।

ख़बर शेयर करें
मुकेश शर्मा

देहरादून कोविड संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर में कई ऐसी गुमनाम शख्शियत भी है। जो लाइम लाइट से दूर रहकर बड़ी खामोशी से जनता की सेवा में जुटे है।भले ही अपनी जेब खाली हो लेकिन सेवा भाव का इनका खज़ाना भरा हुआ है। दून के वार्ड सँख्या 35 के रहने वाले मुकेश शर्मा एक नजीर पेश कर रहे है।


मुकेश शर्मा उर्फ समाजसेवी वैसे तो ऑटो संचालक है ।ऑटो विक्रम सब बन्द जैसे हालात से दो चार हो रहे है।लेकिन मुकेश शर्मा निराशा छोड आशावान होकर अपने मोहल्ले व आसपास के लोगो की सेवा में जुटे है।हाउस टैक्स जमा कराना हो या राशन कार्ड दुरुस्त कराना मुकेश सबसे आगे है।अब संक्रमण काल मे वो सेनेटाइजेशन से लेकर लोगो के घर दबा से लेकर अपने घर का पका भोजन भी पहुंचा रहे है। मुकेश कहते है दुआ लोगो की मिल रही मेरे लिए यही फल है मुझे सिर्फ सेवा करनी है।इसमे मेरी बड़ी बहन पार्षद अमिता दीदी का सहयोग भी मिलता है।समय समय पर मेयर साहब गामा जी हमारी समस्या दूर करा देते है।मेरी लोगो से अपील है कि वो भी हर एक व्यक्ति एक सिर्फ एक परिवार की मदद का निर्णय लेले इसी से लोगो को बड़ा लाभ मिलेगा।