भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण ने पकडा तूल
देहरादून रेप के आरोपो में घिरे दाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी का अभी तक भले ही पता न चल सका हो लेकिन मामले में पीडिता व ब्लैकमेलिंग के दर्ज मुकदमे में आरोपी महिला अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है। पांच पन्नों की तहरीर दे चुकी पीडिता आज दोपहर नेहरू कॉलोनी चौकी पंहुची। जहाँ उसने अभी तक विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने की वजह जानने का हर संभव प्रयास किया। आपको बताते चलें कि महिला आयोग भी मामले का संज्ञान लेकर जवाब तलब कर चुकी है।
आज पीडिता के खिलाफ दर्ज 5 करोड रूपये की ब्लैकमेलिंग के मुकदमे के मामले में आरोपी महिला की भाभी को बयानों के लिये बुलाया गया था। आपको बताते चलें कि मुकदमा आरोपी महिला के साथ साथ उसकी भाभी के खिलाफ भी दर्ज किया गया था। पीडिता के साथ साथ उसकी भाभी को भी मुकदमे में आरोपी बनाया गया है। महिला ने बहुत साफ कहा है कि विधायक की पत्नी दारा दर्ज मुकदमे की जांच हो लेकिन साथ ही मेरे दारा दी जा रही शिकायत भी दर्ज हो और निष्पक्ष जांच हो पुलिस पर राजनीतिक दबाव है लिहाजा मेरे साथ न्याय नही हो रहा है। अब मैं अपने बच्ची के डीएनए जांच की मांग के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही हूं। पीडिता ने कहा कि उसे अब विधायक से जान का खतरा है विधायक यदि सच्चे है तो सामने क्यों नही आ रहे है। आपको बताते चलें कि 13 अगस्त को पीडिता व उसके परिवार जनों के खिलाफ दाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने मुकदमा दर्ज कराते हुये पांच करोड रूपये मांगने व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।