कोरोना संक्रमण का कहर

ख़बर शेयर करें

एक इंस्पेक्टर,सिपाही में भी संक्रमण की हुई पुष्टि

देहरादून राज्य में जारी कोरोना संक्रमण का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में आज 497 मामले सामने आये है। प्रदेश में कुल 12961 कोरोना संक्रमित मरीज हुए जिसमे से 8724 ठीक भी हो चुके है। कोरोना संक्रमित 164 लोगो की मौत हो चुकी है। आज उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 105 मामले देहरादून में 99 मामले नैनीताल में 98 मामले हरिद्वार में 68 मामले चंपावत में 22 मामले बागेश्वर में 10 मामले अल्मोड़ा में 4 मामले पौड़ी गढ़वाल में 39 मामले पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 42 उत्तरकाशी में भी 4 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दून पुलिस में तैनात एक इंस्पेक्टर व सिपाही में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि बीते दिनों एक मामले की जांच में ये दबिश मे यूपी गई थी। आपको बताते चलें कि इस टीम के एक सदस्य सब इंस्पेक्टर पहले ही संक्रमित पाए गये थे इसके बाद दबिश में गये सभी पुलिसकर्मी भी पहले से होम कोरनटाइन थे। स्वास्थय विभाग के दारा लिये गये सैंपल में आज इन इंस्पेक्टर व कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।