जलभराव में अतिक्रमण की शिकायतें भी मिली थी डीएम को।
देहरादून बीते दस दिनो में दो बार पानी की जद से जूझे टीचर्स कॉलोनी व आसपास के इलाको में अतिक्रमण पर सरकारी बुल्डोजर चलने जा रहा है। जिलाधिकारी दून आशीष श्रीवास्तव ने मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुये एसडीएम सदर को निर्देशित करते हुये मामले में टीम का गठन कर दिया है।
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बेहद नाराजगी दिखाते हुये कल की जलभराव व नकुसान की घटनाओं का संज्ञान लेते हुये ये आदेश दिये है। आपको बताते चलें कि कल स्थानीय विधायक हरबंश कपूर को लोगो के भारी विरोध का सामना करना पडा था। कई स्थानों पर लोगो ने नारेबाजी करते हुये विरोध भी दर्ज कराया था। टीचर्स कॉलोनी गोविंदगढ इलाका एक बडा रिहायशी इलाका है।यहाँ लोगों को बीते दस दिनों में बडी मुसीबत व हजारों रूपये के नुकसान का सामना करना पडा है। वहीं कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा कल से लेकर आजतक राजधानी में विरोध जारी है। कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने विरोध स्वरूप आज सिंचाई विभाग पर स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन भी किया है। टीम में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ साथ लोकनिर्माण विभाग को बी शामिल किया गया है।