सलाहाकार रमेश भटट ने साइबर सेल से की लिखित शिकायत
देहरादून सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट के फेसबुक पेज हैक होने की जानकारी रमेश भटट ने फेसबुक के जरिये ही लोगों को देते हुये लोगो से सतर्क रहने को भी कहा है। रमेश भटट ने कहा है कि यदि उनके फेसबुक पेज से कोई गलत चीज पोस्ट हो तो लोग इसे रिपोर्ट करें। पैसा मांगने या कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट दिखने पर इसकी सूचना देने का अनुरोध भटट ने किया है।
रमेश भट्ट ने अपने फेसबुक पेज पर विविध प्रकार का जनउपयोगी कंटेंट पोस्ट किया है। हाल ही में रमेश भट्ट स्वरोजगार यात्रा कर लौटे हैं। भट्ट, प्रदेश के लगभग हर जिले में स्वरोजगार के लिए काम कर रहे लोगों के वीडियो शेयर करते हैं जिनको लाखों लोग देखते हैं और प्रेरित होते हैं। रमेश भट्ट के वीडियो से लोगों को न सिर्फ सरकार के कार्यों की जानकारी मिलती थी, बल्कि लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरणा भी मिलती रही है। इन वीडियो की लोकप्रियता देखते हुए फेसबुक ने कुछ दिन पहले ही भट्ट का फेसबुक पेज वेरिफाइड भी किया था।रमेश भट्ट ने इस बाबत उत्तराखण्ड पुलिस साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं साइबर सेल सूत्रो ने भी इसकी पुष्टि करते हुये मामले की जांच शुरु होने की बात कही है।