कुंभ मेले के पहले दिन अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह के साथ हुई घटना सुर्खियों में।

ख़बर शेयर करें
घटना के बाद अखाड़े से हरवीर सिंह को साथ लेकर निकलते आईजी संजय गुंज्याल

देहरादून हरिद्वार में कुम्भ मेले के दौरान संत समाज का आक्रोश कोई नई बात नही है। अपनी मांगों से लेकर अखाड़ों की समस्या पर विरोध करते है।पर कल हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले के पहले ही दिन अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के साथ जो हुआ वो मेले से अधिक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।नाराज कुछ सन्तो ने पहले खुद ही अपर मेलाधिकारी हरवीर को फोन कर बुलाया फिर कुछ उत्पाती तत्वों ने अँधेरे का फायदा उठाकर हरवीर सिंह के साथ अभद्रता व मारपीट की घटना को अंजाम दिया।हलांकि बहुत बड़ी संख्या में संत समाज व अखाड़े इसकी निंदा भी कर रहे है लेकिन एक हरदिल अज़ीज़ सबको समान रूपसे आंकने वाले व सब की मदद को तैयार रहने वाले अफसर हरवीर सिंह के साथ हुई घटना का पत्रकार,समाजसेवी से लेकर सोशल मीडिया में राजनीतिक दलों के लोग भी विरोध दर्ज कराने के साथ ही हरवीर सिंह की हौसला अफजाई कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे है।


अतिशयोक्ति नही होनी चाहिए हरवीर सिंह के बारे में जिक्र करना सूरज को दिए दिखाने जैसा है। जिस प्रकार से हरवीर सिंह हर अच्छे बुरे समय मे हर व्यक्ति की मदद को तैयार रहते है यदि नियम इजाजत नही दे रहे हो तो भी वो मदद से पीछे नही हटते।संत समाज मे भी खासा लोकप्रिय है।लिहाज़ा सरकार ने भी उन्हें 2010 कुंभ के बाद एक बार फिर से मेले में तैनाती दी है।कल की घटना के पीछे वजह अथवा हालात जो भी रहे हो लेकिन हरविर सिंह के साथ अभद्रता गनर के साथ मारपीट की घटना सोशल मीडिया में सुर्खियों में है लोग अपनी तीखी प्रतिक्रिया ऐसा करने वालों के खिलाफ दे रहे है।हरवीर सिंह की वजह से कई बार संत समाज ने सरकार की बात भी मानी है।मौजूदा मेला कोविड काल के कारण खासा कठिन हो गया है बावजूद इसके हरवीर हर मोर्चे पर सबसे आगे रहे है। कल की घटना की सूचना के बाद सबसे पहले आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल के पहुंचने हालात को संभालने की भी खासी प्रसंशा हो रही है।

एसएसपी कुंभ मेला जन्मेजय खंडूरी,मेलाधिकारी दीपक रावत भी मौके पर डटे रहे।हरवीर सिंह सभी के चहेते है।सामान्य तौर पर किसी अधिकारी को सोशल मीडिया में इतना समर्थन मिलना मामूली बात नही है।आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल कहते है हरवीर सिंह बेहद वरिष्ठ  व सुलझे हुए अफसर है ।ऐसी घटना कतई बरदाश्त नही की जा सकती ।सभी के सहयोग व समर्थन से कुंभ मेला आयोजित रहा है।सभी का सम्मान हमारे लिए अहम है।